याद किये गये सरदार वल्लभ भाई पटेल
याद किये गये सरदार वल्लभ भाई पटेल – सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संगठनों ने रैली, संगोष्ठी व सेमिनार का किया आयोजन फोटो मनोज संवाददाता, भागलपुरसरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर टीएनबी कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से छात्र -छात्राओं ने रैली निकाली. रैली परबत्ती चौक, एमएम […]
याद किये गये सरदार वल्लभ भाई पटेल – सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शिक्षण संस्थाओं व सामाजिक संगठनों ने रैली, संगोष्ठी व सेमिनार का किया आयोजन फोटो मनोज संवाददाता, भागलपुरसरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर टीएनबी कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से छात्र -छात्राओं ने रैली निकाली. रैली परबत्ती चौक, एमएम कॉलेज होते हुए विवि परिसर पहुंच कर समाप्त हो गयी. रैली में छात्र -छात्राओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल से जुड़े नारेबाजी कर रहे थे. इसमें टीएनबी कॉलेज के अलावा मारवाड़ी कॉलेज, बीएन काॅलेज, एमएस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. टीएनबी कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान व उनके संदेशों को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि वर्ष 1929 के 10 दिसंबर को सरदार पटेल टीएनबी कॉलेज आये थे. उन्होंने छात्रों से कहा था कि मन, बचन व कर्म से अहिंसा को जाने और इसे आत्मसात करें. सफलता अवश्य मिलेगी. कार्यक्रम को डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह, कॉलेज प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा व एनएसएस के समन्वयक डॉ जेपी नारायण ने भी संबोधित किया. इस दौरान छात्रों ने राष्ट्र गान व लक्ष्य गीत प्रस्तुत किये. मंच संचालन डॉ डीएन चौधरी ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ बीके सिंह ने किया. मौके पर डॉ अनिरूद्ध कुमार, डॉ अशोक कुमार झा, डॉ गोपाल प्रसाद साह, डॉ डीएन चौधरी, डॉ एमके चौरसिया, डॉ फारूक अली आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुंदन, राकेश कुमार, मनीष कुमार, काजल कुमारी, अजिताभ कुमार, निकेता, शबनम आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. पीजी विभाग आइआरपीएम में वल्लभ भाई पटेल पर आधारित संगोष्ठी हुई. वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ प्रियव्रत नारायण यादव, प्रो केके सिंह, प्रो आर कुमार, डॉ निर्मला कुमारी, डॉ रवि प्रकाश यादव सहित विभाग के छात्र -छात्राएं मौजूद थे.स्नातकोत्तर ग्रामीण अर्थशास्त्र एवं सहकारिता विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ राम प्रवेश सिंह की अध्यक्षता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारत की अखंडता में उनके अहम योगदान रहे हैं. मौके पर प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो ताहिर हुसैन, डॉ राधवेंद्र सिंह, अनुज सिंह, मो इबरार सन्नी, महेश मंडल, नवकांत, नेहा, रानी, सरिता, विपुल, मंजित, अरूण मुखर्जी आदि उपस्थित थे. महादेव सिंह कॉलेज के एनएसएस इकाई द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. डॉ बलबीर कुमार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल देश के सच्चे सिपाही थे. पटेल का नाम राष्ट्र निर्माताओं के रूप में लिया जाता है. मौके पर डाॅ विभु कुमार राय, डॉ सीपी आजाद, डॉ प्रभु राय, प्रो मनोज, प्रो मजहर, प्रियरंजन, विश्वजीत, प्रिंस, रानी, पल्लवी, ममता आदि उपस्थित थे. नवयुग विद्यालय में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर लेख, चित्रकारी व कविता पाठ का मौखिक व लिखित प्रतियोगिता आयोजित किया गया. स्कूल के प्राचार्य चंद्रचूड़ झा ने छात्रों को अच्छे काम करने के प्रति शपथ दिलायी. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे. सामाजिक संगठन खुदाई खिदमतगार कार्यालय हबीबपुर में भी सरदार पटेल की जयंती पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया. संस्था के संयोजक मो शहबाज ने कहा कि देश के विकास में सरदार वल्लभ भाई पटेल का अहम योगदान रहा है. मौके पर सैयद शाह हसन मानी, जयाउर रहमान अंसारी, वासुदेव भाई, एनुल होदा, संजय, शंभु, शमशाद, फरहत, जमशेर, धीरन शाह, नदीम, बाबर अंसारी आदि उपस्थित थे.