बॉल बैडमिंटन टीम घोषित

बॉल बैडमिंटन टीम घोषितफोटो सिटी में आरफीन के नाम से हैसंवाददाता, भागलपुर13 से 15 नवंबर तक पटना के गांधी मैदान में आयोजित 22वें बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियाेगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर के बालकों व बालिकाओं की टीम का चयन हो गया है. उक्त जानकारी देते हुए चयन समिति के संयोजक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 11:16 PM

बॉल बैडमिंटन टीम घोषितफोटो सिटी में आरफीन के नाम से हैसंवाददाता, भागलपुर13 से 15 नवंबर तक पटना के गांधी मैदान में आयोजित 22वें बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियाेगिता में भाग लेने के लिए भागलपुर के बालकों व बालिकाओं की टीम का चयन हो गया है. उक्त जानकारी देते हुए चयन समिति के संयोजक ज्ञानदेव ने बताया कि बालक वर्ग में राहुल राय, सचिन कुमार, राहुल, अमर, आकाश, कोमल, कारू, राजकुमार, रोशन, प्रवीण, राकेश और दीनानाथ को शामिल किया गया है. बालिका टीम में राजकुमारी, राजनंदनी, अनुपूर्णा, नेहा, मनीषा, नीलम, संध्या, प्रगति, संध्या, प्रियंका, भवानी, शालिनी को शामिल किया गया है. टीम के चयन समिति में आकाश, निर्मल, केशव, राहुल, चंदन, विशाल, मुकेश, बबलू थे.

Next Article

Exit mobile version