दाल की कीमत नियंत्रण को लेकर अवैध स्टॉक की चल रही खोजबीन

दाल की कीमत नियंत्रण को लेकर अवैध स्टॉक की चल रही खोजबीन-अवैध स्टॉक को लेकर आयकर व बिक्री कर विभाग ने बढ़ायी सरगरमी वरीय संवाददाता, भागलपुरदाल की बढ़ती कीमत को लेकर प्रशासन ने बड़े ट्रेडर्स से जमाखोरी व मुनाफाखोरी नहीं करने की अपील की है. वही विभाग ने अवैध स्टॉक की खोजबीन भी शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 11:33 PM

दाल की कीमत नियंत्रण को लेकर अवैध स्टॉक की चल रही खोजबीन-अवैध स्टॉक को लेकर आयकर व बिक्री कर विभाग ने बढ़ायी सरगरमी वरीय संवाददाता, भागलपुरदाल की बढ़ती कीमत को लेकर प्रशासन ने बड़े ट्रेडर्स से जमाखोरी व मुनाफाखोरी नहीं करने की अपील की है. वही विभाग ने अवैध स्टॉक की खोजबीन भी शुरू कर दिया है. आयकर व बिक्री कर विभाग ने भी अपनी सरगरमी बढ़ा दी है. इसमें दाल की पूरी बिक्री प्रणाली को खंगाला जा रहा है, जिसमें बिक्री के चेन सिस्टम पर ध्यान दिया जा रहा है.व्यापारियों की ओर से स्टॉक को लेकर अगर कोई गलत जानकारी दी जा रही है,तो वह फौरन पकड़ी जा सके. अरहर सहित अन्य किस्म के दाम में बेतहाशा वृद्धि से आम व खास दोनों परेशान हैं. कीमत को नियंत्रित करने के लिए बड़े ट्रेडर्स की बैठक भी बुलायी गयी थी. इसमें उनसे दाल की कीमत के बारे में चर्चा की गयी. बड़े ट्रेडर्स ने कमोडिटी मार्केट में होनेवाले उतार-चढ़ाव का असर स्थानीय बाजार बताया था. वही दूसरी तरफ विभाग के आला पदाधिकारियों ने बताया कि कई बड़े ट्रेडर्स की जांच के दौरान उन्होंने अपने किये गये स्टॉक की तत्काल जानकारी नहीं दी थी. यहां तक किन-किन जगहों पर उन्होंने खाद्यान्न का स्टॉक रखा है, इस ओर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है. आयकर विभाग के पूर्णिया के सबसे बड़े मार्केट गुलाबबाग मंडी में दाल के स्टॉकिस्ट पर छापे से भागलपुर के व्यापारियों में बेचैनी बढ़ी हुई है. विभाग के 26 घंटे के लगातार सर्वे में 26 लाख रुपये से अधिक की जुर्माना लगाने की बात सामने आ रही है, मगर इससे स्टॉक के सप्लाई चेन की बातें सामने आयी हैं. इस तरह बिक्री कर विभाग ने शहर के प्रमुख बाजार में आनेवाले ट्रकों पर भी नजर रखना शुरू कर दिया है. खासकर मंडियों में आनेवाले ट्रक पूरी तरह टैक्स की परची के साथ आयें, इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. बिक्री कर विभाग की मानें तो पूरी तरह टैक्स परची से आये माल का अगर अवैध स्टॉक किया जाय तो वह तुरंत पता लग जायेगा.

Next Article

Exit mobile version