ट्रक से पुलिस कर्मी को कुचलने का किया प्रयास

भागलपुर : कचहरी चौक पर रात 10.30 बजे मनाली चौक से आ रहा खाली ट्रक नो इंट्री में घुस गया. पुलिस ने ट्रक चालक को रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा. इस दौरान ट्रक ने पुलिस कर्मी को भी कुचलने का प्रयास किया, लेकिन आगे खड़ी पुलिस ट्रक को रोकने में कामयाब रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:07 AM
भागलपुर : कचहरी चौक पर रात 10.30 बजे मनाली चौक से आ रहा खाली ट्रक नो इंट्री में घुस गया. पुलिस ने ट्रक चालक को रोकने का प्रयास किया, तो वह भागने लगा. इस दौरान ट्रक ने पुलिस कर्मी को भी कुचलने का प्रयास किया, लेकिन आगे खड़ी पुलिस ट्रक को रोकने में कामयाब रही.
ट्रक को देर रात तिलकामांझी थाना लाया गया, जहां ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है. कचहरी चौक पर ही एक अन्य घटना में एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया.
स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी. उस ट्रक को चालक सहित पुलिस थाना ले आयी. पुलिस के अनुसार मनाली चौक से आ रहा खाली ट्रक सीमेंट लोड करने जा रहा था. इस कारण वह जल्दी बाजी करते हुए कचहरी चौक पर नो इंट्री में घुस गया. इस दौरान सामने से तीन बड़े ट्रक आ रहे थे.
गलत दिशा से घुसे ट्रक को चौक पर तैनात एएसआइ पीएन राय ने रूकने का इशारा किया, लेकिन वह उनकी दिशा में बढ़ने लगा, जिसे देखकर वह साइड हो गये. तभी आगे तैनात पुलिस कर्मी ने ट्रक को किसी तरह रूकवाया. ट्रक चालक जिच्छो का बताया जा रहा है, तिलकामांझी पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version