रन्नुचक में मारपीट फायरिंग, छह घायल

निजी जमीन पर रोड बनाने को लेकर हुआ विवाद भागलपुर : शनिवार की शाम लगभग छह बजे रन्नुचक के डोमन बाबा स्थान के पास बड़का पट्टी में खेत को ट्रैक्टर से जाेतने के दौरान रन्नुचक के कुंदन राय और ट्रैक्टर के ड्राइवर श्यामा लाल को कुछ लोगों ने घेर लिया और जम कर पिटाई कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:12 AM
निजी जमीन पर रोड बनाने को लेकर हुआ विवाद
भागलपुर : शनिवार की शाम लगभग छह बजे रन्नुचक के डोमन बाबा स्थान के पास बड़का पट्टी में खेत को ट्रैक्टर से जाेतने के दौरान रन्नुचक के कुंदन राय और ट्रैक्टर के ड्राइवर श्यामा लाल को कुछ लोगों ने घेर लिया और जम कर पिटाई कर दी. बदमाशों ने फायरिंग भी की और पिस्तौल के बट और लोहे के रॉड से पीड़ितों पर प्रहार किया.
कुंदन और श्यामा लाल के अलावा गांधी निकुंज के भी कुछ लोगों को बदमाशों ने पीटा. कुल छह लोगों के घायल होने की खबर है जिनमें तीन को गंभीर चोट आयी है. बदमाश लगभग 10 की संख्या में थे. मामले में नाथनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है जिसमें बिशनपुर के करका मंडल के अलावा 8 अज्ञात का नाम शामिल है. अपराधियों की तलाश में पुलिस ने देर रात तक इलाके में छापेमारी की.
23 जुलाई को पुलिस-प्रशासन को खदेड़ दिया गया था
शनिवार को हुए इस मारपीट की घटना का संबंध पुराने विवाद से है. रन्नुचक के लोगों की निजी जमीन पर शहजादपुर पंचायत के लोग सड़क निर्माण करा रहे हैं जिसका विरोध कई बार हो चुका है.
रन्नुचक के लोगों का कहना है कि उनकी निजी जमीन को काट कर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जो पूरी तरह से गलत है. इस मामले में रन्नुचक के लाेग हाइकोर्ट गये जहां से सड़क निर्माण पर रोक लगाने का आदेश दिया गया. 23 जुलाई को शहजादपुर पंचायत के लोगों को समझाने के लिए पुलिस-प्रशासन की पूरी फौज शहजादपुर पुल के पास पहुंची थी पर लोगों ने पुलिस-प्रशासन के लोगों को भी वहां से खदेड़ दिया था. पुलिस प्रशासन की टीम में एसडीएम, डीएसपी, सीओ, इंस्पेक्टर और 10 से ज्यादा थानों की पुलिस थी.
खून खराबे की बन रही स्थिति
मामला सैकड़ों एकड़ जमीन का है इसलिए इसमें खून खराबे की स्थिति बनती जा रही है. रन्नुचक के लोगों का कहना है कि वे अपनी ही जमीन पर नहीं जा पा रहे. रन्नुचक के लोग किसी भी कीमत पर अपनी जमीन छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. दूसरी तरफ शहजादपुर पंचायत के लोग जिसमें अमरी और बिशनपुर गांव आदि शामिल है के लोगों का कहना है कि उनके लिए सड़क बहुत जरूरी है इसलिए वे सड़क निर्माण करके ही रहेंगे. मामले को राजनीतिक रंग देने की भी कोशिश की जा रही है.
जान से मारने की दे रहे थे धमकी
मारपीट में घायल रन्नुचक के कुंदन का कहना है कि बदमाशों ने उस पर फायरिंग भी की. गोली उसकी कान के बगल से निकला. कुंदन ने बताया कि बदमाशों ने उसका मोबाइल और पैसा भी छीन लिया. बदमाश लगातार जान से मार देने की धमकी दे रहे थे.

Next Article

Exit mobile version