तीन अपराधी गिरफ्तार, सवा लाख रुपये बरामद
तीन अपराधी गिरफ्तार, सवा लाख रुपये बरामदसफलता : 29 अक्तूबर को सुलतानगंज स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय से 5 लाख 83 हजार की हुई थी लूट पुलिस ने शाहकुंड के बेलथू से गब्बर महतो, उमाशंकर कुमार और असरगंज डोलपहाड़ी से संतोष कुमार को गिरफ्तार किया पुलिस ने लूट कांड का एक लाख 24 हजार […]
तीन अपराधी गिरफ्तार, सवा लाख रुपये बरामदसफलता : 29 अक्तूबर को सुलतानगंज स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय से 5 लाख 83 हजार की हुई थी लूट पुलिस ने शाहकुंड के बेलथू से गब्बर महतो, उमाशंकर कुमार और असरगंज डोलपहाड़ी से संतोष कुमार को गिरफ्तार किया पुलिस ने लूट कांड का एक लाख 24 हजार रुपये भी बरामद किया लूट में अंतर-जिला गैंग के शामिल होने की बात सामने आयी अजय कुमार सन्यासी की हत्या करने वाले दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया एसएसपी विवेक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर 29 अक्तूबर को सुलतानगंज स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के कार्यालय से पांच लाख 83 हजार की लूट कांड का खुलासा पुलिस ने 36 घंटे के अंदर कर दिया. पुलिस ने लूट में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लूट के एक लाख 24 हजार रुपये भी बरामद किये. पकड़े अपराधियों में शाहकुंड बेलथू के गब्बर महतो उर्फ अजय कुमार और उमाशंकर कुमार के अलावा मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र का डोलपहाड़ी निवासी संतोष कुमार शामिल हैं. अपराधियों को शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा 11 सितंबर को सुलतानगंज में अजय कुमार सन्यासी की हत्या में शामिल दो अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसएसपी विवेक कुमार ने रविवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी दी. गब्बर की निशानदेही पर पकड़ाये उमाशंकर और संतोष लूट कांड में शामिल अपराधी गब्बर को उसके घर से अवैध हथियार, लूट के 40 हजार रुपये एवं घटना में प्रयुक्त माेटरसाइकिल और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. गब्बर ने पुलिस के समक्ष लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. गब्बर की निशानदेही पर उमाशंकर कुमार और संतोष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों के पास से भी अवैध हथियार और लूटे गये 40-40 हजार रुपये बरामद हुए. एक अन्य अपराधी शेखर रविदास के घर से 4260 रुपये तथा लूटने में प्रयुक्त थैली भी बरामद की गयी. लूट कांड में गिरफ्तार गब्बर महतो हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में बैंक लूट मामले में फरार चल रहा था. पकड़े गये अन्य अपराधियों का भी आपराधिक इतिहास रहा है. एसएसपी ने टीम का गठन किया थालूट कांड का खुलासा करने और अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने एक टीम का गठन किया था. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश सिंह प्रभाकर के नेतृत्व में बनी टीम में सुलतानगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृपाशंकर आजाद, इंस्पेक्टर ललन शर्मा, एसआइ सुबोध पंडित और ब्रजेश कुमार, शाहकुंड थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, अकबरनगर थानाध्यक्ष पवन कुमार और बाथ थानाध्यक्ष एसआइ जयप्रकाश यादव शामिल थे. आठ अपराधी थे लूट में शामिल एसएसपी ने बताया कि 29 अक्तूबर को सुलतानगंज में हुई लूट में आठ अपराधी शामिल थे. पुलिस तीन को गिरफ्तार कर चुकी है. तीन अन्य अपराधियों का नाम नहीं पता चल रहा. बाकी दो अपराधी भी जल्दी ही गिरफ्त में होंगे. कई बैंकों में लूट की बनायी थी योजनाएसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों ने सुलतानगंज और शहर के सात बैंकों में लूट की योजना बनायी थी. इसके लिए अपराधियों ने बैंकों की रेकी भी की थी. वे जल्द ही घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे. कई जिलों के अपराधियों का गैंग तैयार हो रहाएसएसपी ने कहा कि लूट कांड में शामिल अपराधियों से पूछताछ में पता चला है कि कई जिलों के अपराधी आपस में मिलकर एक गैंग बनाने की तैयारी में हैं. इस गैंग के दो सरगना होने के बात सामने का रही है जो भागलपुर और बांका के हैं. तीन लाख 70 हजार या पांच लाख 83 हजार29 अक्तूबर को सुल्तानगंज स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के कार्यालय से पांच लाख 83 हजार रुपये लूट की बात सामने आयी थी. अपराधियों ने पकड़े जाने के बाद पुलिस को बताया कि लूट तीन लाख 70 हजार की थी. अपराधियों ने पुलिस को पैसों के आपस में वितरण का जो ब्योरा दिया है उससे तीन लाख 70 हजार की लूट की ही बात सामने आ रही. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच करेगी. अजय कुमार सन्यासी के हत्यारे भी गिरफ्तार 11 सितंबर को सुलतानगंज में अजय कुमार सन्यासी की हत्या में शामिल विकास यादव और रवि प्रकाश गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गंगापुर सुलतानंगज निवासी विकास यादव और काली स्थान दुधैला सुलतानगंज निवासी रवि प्रकाश गुप्ता को शनिवार को लोडेड कट्टा के साथ सुलतानगंज के गंगापुर विशु बाबा स्थान से गिरफ्तार किया गया. इन दोनों ने पुलिस के सामने दुकानदारों से रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर गोली मार देने की बात कबूल की है. इन दोनों ने अजय कुमार सन्यासी की हत्या करने की भी बात स्वीकार की है. इस मामले के उद्भेदन में डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर राजेश सिंह प्रभाकर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कृपाशंकर आजाद, एसआइ सुबोध पंडित, एसआइ ब्रजेश कुमार, एसआइ गगन कुमार सुधाकर, सिपाही धीरेंद्र कुमार की टीम शामिल थी.