मकई फसल उजाड़ने की प्राथमिकी दर्ज
मकई फसल उजाड़ने की प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि,नाथनगर. बैरिया गांव के ब्रह्मदेव मंडल ने शनिवार को नाथनगर थाने अपनी तीन कट्ठा जमीन पर बोया गया मकई फसल उजाड़ने की प्राथमिकी दर्ज करायी. आवेदन में श्री मंडल ने बताया कि मेरे खेत के बगलगीर रैयत बंगट मंडल, खोखा मंडल, मुन्ना मंडल, चुन्ना मंडल और संजय मंडल ने […]
मकई फसल उजाड़ने की प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि,नाथनगर. बैरिया गांव के ब्रह्मदेव मंडल ने शनिवार को नाथनगर थाने अपनी तीन कट्ठा जमीन पर बोया गया मकई फसल उजाड़ने की प्राथमिकी दर्ज करायी. आवेदन में श्री मंडल ने बताया कि मेरे खेत के बगलगीर रैयत बंगट मंडल, खोखा मंडल, मुन्ना मंडल, चुन्ना मंडल और संजय मंडल ने मेरे खेत में उगे मकई के पौधे पर ट्रैक्टर चला कर जोत दिया और अपने खेत में मिला लिया है. विरोध करने पर मारपीट की और मेरे बड़े भाई के पोता सुमन कुमार को जान से मारने की धमकी दी. मेरी जमीन निकाल कर वापस दिलायी जाये और फसल का मुआवजा दिलवाया जाये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.