एसबीपीडीसीएल का तीसरा स्थापना दिवस मना

एसबीपीडीसीएल का तीसरा स्थापना दिवस मनाफोटो : आशुतोष संवाददाता, भागलपुर मायागंज स्थित बेसा (इलेक्ट्रिक एरिया सप्लाई, भागलपुर)कार्यालय में रविवार को अभियंताओं ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. मौके पर गेट-टू-गेदर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन की तरफ से अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद व एसडीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 11:20 PM

एसबीपीडीसीएल का तीसरा स्थापना दिवस मनाफोटो : आशुतोष संवाददाता, भागलपुर मायागंज स्थित बेसा (इलेक्ट्रिक एरिया सप्लाई, भागलपुर)कार्यालय में रविवार को अभियंताओं ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का तीसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. मौके पर गेट-टू-गेदर पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशासन की तरफ से अपर समाहर्ता (राजस्व) हरिशंकर प्रसाद व एसडीसी दीपू कुमार मुख्य अतिथि थे. आयोजन के दौरान एक-दूसरे को बधाई दी. उपमहाप्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि बिजली बोर्ड पांच भागों में विभाजित हुई, जिसमें एक नवंबर को ही साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का गठन हुआ. इसके साथ ही निजीकरण हुआ था. यह कंपनी 17 जिलों में बिजली के आधारभूत संरचना को देखती है. इसके अधीन नौ सर्किल, 37 डिवीजन, 109 सब डिवीजन, 271 सेक्शन ऑफिस सहित 37.13 लाख कंज्यूमर है. उन्होंने बताया कि 197 33 केवी फीडर, 314 सब स्टेशन, 1053 फीडर(11 केवी) 695 पावर ट्रांसफॉर्मर एवं 28372 डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर है. मौके पर कार्यपलक अभियंता ग्रामीण राजीव रंजन, कार्यपालक अभियंता परियोजना पंकज कुमार, सहायक विद्युत अभियंता दीपक चौधरी, सहायक विद्युत अभियंता (एमआरटी) संजीव कुमार, मनीष साहू, लेखा पदाधिकारी अनुज कुमार, वरीय प्रबंधक कार्मिक आतिश किशोर, प्रेम कुमार मिश्रा, अतुल कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version