गोली कांड में कोई पकड़ में नहीं आया
गोली कांड में कोई पकड़ में नहीं आया भागलपुर. कोर्ट परिसर में 28 अक्तूबर को कुतुबगंज के रतन चौधरी पर गोली चलाने के मामले में रविवार को भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस केस में शामिल अपराधियाें को बहुत जल्दी पुलिस पकड़ लेगी. पुलिस का कहना है […]
गोली कांड में कोई पकड़ में नहीं आया भागलपुर. कोर्ट परिसर में 28 अक्तूबर को कुतुबगंज के रतन चौधरी पर गोली चलाने के मामले में रविवार को भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस केस में शामिल अपराधियाें को बहुत जल्दी पुलिस पकड़ लेगी. पुलिस का कहना है कि इस कांड में शामिल अपराधियाें की पहचान भी हो चुकी है. गोली कांड में शामिल दोनों अपराधियों काे पकड़ने के लिए पुलिस काफी कोशिश कर रही है.