नाव और पटाखों पर रहेगी रोकछठ पूजा पर सतर्कता : भागलपुर, खगड़िया व मुंगेर के भी घाट संवेदनशीलफोटो : घाट कीवरीय संवाददाता, भागलपुरआपदा प्रबंधन विभाग ने छठ पर्व के लिए राज्य के 12 जिलों के घाटों को संवेदनशील घोषित किया हैं. इनमें भागलपुर (नवगछिया भी), खगड़िया व मुंगेर के घाट भी शामिल हैं. विभाग ने इन घाटों पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती का निर्णय लिया है. छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य मुख्यालय में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी. इसमें जिला प्रशासन को घाटों की बेरिकेडिंग का निर्देश दिया गया है. अस्पतालों को अलर्ट पर रखने का निर्देश दिया गया है. विभाग द्वारा जिलों को दिये गये 38 एंबुलेंस को भी अलर्ट पर रखने को कहा गया है.आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने बताया कि घाटों की निगरानी की जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. पानी में जहां मोटरबोट से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान पेट्रोलिंग करेंगे, वहीं घाटों पर बनाये जानेवाले नियंत्रण कक्ष में गोताखोर तैनात रहेंगे. ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निबटने में तत्परता से काम किया जा सके. तीन दिनों तक नावों पर रहेगी रोकछठपूजा के दौरान घाटों पर कोई दिक्कत नहीं हो, इसकी व्यवस्था भी आपदा प्रबंधन विभाग ने कर ली है. पर्व के दौरान नावों के परिचालन पर रोक रहेगी. यह रोक 16, 17 व 18 नवंबर को लगी रहेगी. छठ पर्व के दौरान घाटों पर पटाखे की बिक्री और पटाखे छोड़ने पर पूर्ण पाबंदी लगी रहेगी. पटाखे की वजह से छठव्रतियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खास कर दंड प्रणाम कर घाट तक पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं को और भी समस्या हो जाती है. …………………………बरारी, सुलतानगंज व कहलगांव में विकट स्थितिबरारी के पुल घाट, सीढ़ी घाट व लंच घाट में पानी गहरा होने के कारण समस्या उत्पन्न हो सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन घाटों पर छठपूजा के दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटती है. बगैर बेरिकेडिंग के इन घाटों पर बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. सुलतानगंज के अजगैवी मंदिर घाट व जहाज घाट की स्थिति दयनीय है. छठ से पूर्व ही लोगों को स्नान करने में परेशानी हो रही है. यहां अर्घ्यदान करने के लिए सुलभ बनाने के लिए घाटों को को दुरुस्त करने और बेरिकेडिंग की सख्त जरूरत है. दूसरी ओर कहलगांव के राज घाट की चार सीढ़ियों का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है. पिछले पांच वर्षों में नौ सीढ़ियां गंगा में समा चुकी है. सती घाट व काली घाट की मरम्मत की भी जरूरत है………………………………………………………….नगर निगम की तैयारीनगर निगम मां काली प्रतिमा विसर्जन के बाद छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई शुरू करेगा. छठ को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. निगम इस बार छठ घाटों की सफाई को लेकर प्रत्येक घाट जहां छठ पूजा होता है, उसके लिए सफाई कर्मी की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है. महेश प्रसाद साह, स्वच्छता निरीक्षक, नगर निगम………………………जिला प्रशासन की तैयारीएसडीआरएफ के जवान पर्याप्त संख्या में भागलपुर में हैं. छठ पूजा के दौरान सारे जवान मोटर बोट से गंगा में पेट्रोलिंग करेंगे. बुधवार को विभिन्न पूजा समितियों के साथ बैठक की जायेगी. बैठक में बेरिकेडिंग के अलावा विभिन्न समस्याओं के समाधान पर विचार किया जायेगा.आदेश तितरमारे, जिलाधिकारी, भागलपुर
नाव और पटाखों पर रहेगी रोक
नाव और पटाखों पर रहेगी रोकछठ पूजा पर सतर्कता : भागलपुर, खगड़िया व मुंगेर के भी घाट संवेदनशीलफोटो : घाट कीवरीय संवाददाता, भागलपुरआपदा प्रबंधन विभाग ने छठ पर्व के लिए राज्य के 12 जिलों के घाटों को संवेदनशील घोषित किया हैं. इनमें भागलपुर (नवगछिया भी), खगड़िया व मुंगेर के घाट भी शामिल हैं. विभाग ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement