एक सप्ताह में सभी मामलों के प्रति शपथ पत्र दायर करने का करें प्रयास
एक सप्ताह में सभी मामलों के प्रति शपथ पत्र दायर करने का करें प्रयासतसवीर: सुरेंद्रडीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त व अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) ने की बैठक अगली बैठक होने तक सभी लंबित मामलों का जल्द निबटारा करने के दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर डीआरडीए सभागार में दो माह बाद सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों की […]
एक सप्ताह में सभी मामलों के प्रति शपथ पत्र दायर करने का करें प्रयासतसवीर: सुरेंद्रडीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त व अपर समाहर्ता(विभागीय जांच) ने की बैठक अगली बैठक होने तक सभी लंबित मामलों का जल्द निबटारा करने के दिये निर्देश वरीय संवाददाता, भागलपुर डीआरडीए सभागार में दो माह बाद सोमवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से न्यायालय वाद (सीडब्लूजेसी व एमजेसी) लोकायुक्त, सेवांत लाभ, लोक सेवा का अधिकार व जन शिकायत मामलों की समीक्षा हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक ने कहा कि अगले सोमवार को होने वाली बैठक में सभी पदाधिकारी पूरी जानकारी व रिपोर्ट के साथ आयें. समीक्षा के दौरान पाया गया कि सर्वाधिक 20 मामले जिला भू-अर्जन कार्यालय से संबंधित हैं, जबकि जिला स्थापना शाखा के भी 10 मामले लंबित हैं. इस तरह सुप्रीम कोर्ट संबंधी एमजेसी के पांच मामले लंबित हैं. वहीं उच्च न्यायालय से संबंधित सीडब्लूजेसी के 95 मामले लंबित हैं. इनमें अपर समाहर्ता पाठक ने एक सप्ताह के अंदर सभी मामलों में प्रति शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया. बैठक में निर्देश दिया गया कि लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) के तहत आनेवाले भूमि सुधार, दाखिल खारिज संबंधी पुराने आवेदनों पर स्वत: संज्ञान लें. इस समय आरटीपीएस संबंधी नाथनगर प्रखंड में 13, सुल्तानगंज में पांच, खरीक में 26, रंगरा चौक में 13 व इस्माइलपुर में दो मामले लंबित हैं. इसको लेकर सभी संबंधित प्रखंड व अंचल के वरीय पदाधिकारियों को जांच की कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, वरीय उपसमाहर्ता अमलेंदु कुमार सिंह सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी व प्रखंड के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.