लूटकांड मामले में तीन को जेल भेजा
लूटकांड मामले में तीन को जेल भेजासंवाददाता, भागलपुरसुलतानगंज थाना क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति अवर कार्यालय से लूटकांड मामले में पकड़ाया आरोपित गब्बर महतो उर्फ अजय कुमार, उमा शंकर कुमार व संतोष कुमार को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उल्लेखनीय है कि 29 अक्तूबर को दिनदहाड़े उक्त लोगों को विद्युत कार्यालय से पांच लाख […]
लूटकांड मामले में तीन को जेल भेजासंवाददाता, भागलपुरसुलतानगंज थाना क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति अवर कार्यालय से लूटकांड मामले में पकड़ाया आरोपित गब्बर महतो उर्फ अजय कुमार, उमा शंकर कुमार व संतोष कुमार को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उल्लेखनीय है कि 29 अक्तूबर को दिनदहाड़े उक्त लोगों को विद्युत कार्यालय से पांच लाख 83 हजार रुपये लूट लिये थे. लूटकांड के आरोपित की धरपकड़ के लिए एसएसपी ने पुलिस ने तीन टीम गठित कर उक्त आरोपित को अलग -अलग जगहों से गिरफ्तार किया था. जबकि लूटकांड में शामिल अन्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. दोहराया