19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क बना कर भूल गये ठेकेदार, मेंटेनेंस को लेकर मिली चेतावनी

सड़क बना कर भूल गये ठेकेदार, मेंटेनेंस को लेकर मिली चेतावनी चेतावनी के बाद भी ठेकेदार ने नहीं करायी मरम्मत, तो कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को की जायेगी अनुशंसा, एकरारनामा की शर्तों के अनुरूप रिस्क एंड काॅस्ट पर विभाग करायेगा कार्य संवाददाता, भागलपुरनेशनल हाइवे की हाल में बनी सड़कें जर्जर हो गयी हैं. मेंटेनेंस अवधि […]

सड़क बना कर भूल गये ठेकेदार, मेंटेनेंस को लेकर मिली चेतावनी चेतावनी के बाद भी ठेकेदार ने नहीं करायी मरम्मत, तो कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को की जायेगी अनुशंसा, एकरारनामा की शर्तों के अनुरूप रिस्क एंड काॅस्ट पर विभाग करायेगा कार्य संवाददाता, भागलपुरनेशनल हाइवे की हाल में बनी सड़कें जर्जर हो गयी हैं. मेंटेनेंस अवधि में रहने के बावजूद ठेकेदार सड़कों का मेंटेनेंस नहीं करा रहे हैं. नेशनल हाइवे के अधिकारियों ने इस पर संज्ञान में लिया है और ठेकेदारों को चेतावनी दी है कि क्षतिग्रस्त कालीकरण व पीसीसी सड़क के हैंगिंग सरफेस का मरम्मत कार्य पूर्ण करायें, अन्यथा बाध्य होकर एकरारनामा के शर्तों के अनुरूप रिस्क एंड काॅस्ट पर कार्य करा लिया जायेगा. साथ ही साथ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को अनुशंसा कर दी जायेगी.मेंटेनेंस अवधि में रहने वाली एनएच की सड़केंघोरघट से अकबरनगर (94 से 113 किमी) : घोरघट से अकबरनगर के बीच करीब 20 किमी लंबी सड़क बाबा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने निर्माण कराया है. यह सड़क मेंटेनेंस अवधि में है. बावजूद मेंटेनेंस नहीं कराया जा रहा है. सड़क टूटने लगी है. गड्ढे भी बनने लगे हैं. सड़क के निर्माण पर लगभग नौ करोड़ रुपये की लागत आयी थी. अकबरनगर से भागलपुर रेलवे स्टेशन (114 से 128 किमी)अकबरनगर से भागलपुर रेलवे स्टेशन के बीच लगभग 12 किमी लंबी सड़क का भी निर्माण बाबा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने कराया है. मेंटेनेंस अवधि में रहने के बाद भी ठेकेदार इसका मेंटेनेंस नहीं करा रहा है. एनएच के इस हिस्से की सड़क भी टूटने लगी है. सड़क के निर्माण पर पांच करोड़ से अधिक राशि खर्च हुई है. भागलपुर रेलवे स्टेशन से बाबूपुर मोड़ (129 से 135 किमी)भागलपुर रेलवे स्टेशन से बाबूपुर मोड़ के बीच करीब सात किमी लंबी सड़क का निर्माण पटना के बादल युवराज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने कराया है. सड़क टूट गयी है. इस पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. सड़क की सबसे ज्यादा खराब स्थित घंटा घर और जेल रोड में है. पहले मिली चेतावनी पर ठेकेदार ने तो मेंटनेंस कराया था. मगर मेंटेनेंस के नाम पर केवल खानापूरी की गयी थी. परिमणास्वरूप सड़क जर्जर हो चुकी है. सड़क निर्माण पर 10.50 करोड़ की लागत आयी थी. बाबूपुर मोड़ से पक्कीसराय (136 से 152 किमी)बाबूपुर मोड़ से पक्कीसराय के बीच 17 किमी लंबी सड़क का निर्माण बाबा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड ने कराया है. निर्माण के बाद से सड़क का मेंटेनेंस नहीं हुआ है. मेंटेनेंस के बिना सड़क बदहाल हो गयी है. इस पर चलना नामुमकिन सा हो गया है. एनएच के इस हिस्से की सड़क को मेंटेनेंस की दरकार है. सड़क का निर्माण पर करीब 12 करोड़ लागत आयी थी. पक्कीसराय से रमजानीपुर (153 से 166 किमी)पक्कीसराय से रमजानीपुर के बीच 13 किमी लंबी सड़क का निर्माण एस एंड पी इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा कराया गया है. इसके निर्माण पर नौ करोड़ से ज्यादा लागत आयी थी. निर्माण के बाद से मरम्मत नहीं हो सका है. सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. लगातार चेतावनी के बाद भी सड़क का मेंटनेंस नहीं कराया जा रहा है. \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें