दूसरे तल पर भागलपुर व सुलतानगंज विस क्षेत्र की होगी मतगणना
दूसरे तल पर भागलपुर व सुलतानगंज विस क्षेत्र की होगी मतगणना वरीय संवाददाता, भागलपुर राजकीय पॉलीटेक्निक में मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. इसके तहत मतगणना को लेकर जगह भी चिह्नित कर लिया गया है. प्रशासन ने ग्राउंड तल पर बिहपुर व गोपालपुर विस क्षेत्र की मतगणना होगी. वहीं प्रथम तल पर […]
दूसरे तल पर भागलपुर व सुलतानगंज विस क्षेत्र की होगी मतगणना वरीय संवाददाता, भागलपुर राजकीय पॉलीटेक्निक में मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. इसके तहत मतगणना को लेकर जगह भी चिह्नित कर लिया गया है. प्रशासन ने ग्राउंड तल पर बिहपुर व गोपालपुर विस क्षेत्र की मतगणना होगी. वहीं प्रथम तल पर पीरपैंती, नाथनगर व कहलगांव विस क्षेत्र की मतगणना की जायेगी. जबकि दूसरे तल में भागलपुर व सुलतानगंज विस क्षेत्र की मतों की गिनती होगी.