मोदी बिहार चुनाव में जीतने के लिए चुप्पी साधे हुए हैं : शौरी

मोदी बिहार चुनाव में जीतने के लिए चुप्पी साधे हुए हैं : शौरी नयी दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दादरी कांड जैसी घटनाओं पर जानबूझ कर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि उनके मंत्रिमंडल और पार्टी के सहयोगियों ने महज बिहार चुनाव जीतने के लिए इस मुद्दे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 1:13 AM

मोदी बिहार चुनाव में जीतने के लिए चुप्पी साधे हुए हैं : शौरी नयी दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दादरी कांड जैसी घटनाओं पर जानबूझ कर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि उनके मंत्रिमंडल और पार्टी के सहयोगियों ने महज बिहार चुनाव जीतने के लिए इस मुद्दे को जीवंत बनाए रखा है. वह इस बात से भी सहमत हुए कि मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बिहार में एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने इस संदर्भ में एक पाकिस्तानी विश्लेषक का जिक्र किया जिसके अनुसार पड़ोसी देश इससे उबरने की कोशिश कर रहा है जबकि भारत इस ओर बढ़ रहा है.जेटली ने किया मोदी क बचाववित्त मंत्री जेटली द्वारा 2002 से असिहष्णुता से मोदी के सर्वाधिक पीड़ित होने की बात कहे जाने पर जेटली पर हमला बोलते हुए शौरी ने कहा कि यह सबसे घटिया बचाव है जो उन्होंने सुना है. असहिष्णुता के वातावरण के खिलाफ पुरस्कार लौटा रहे लेखकों और कलाकारों के समर्थन में उतरते हुए उन्होंने इंडिया टुडे चैनल पर करण थापर से कहा कि वे देश की ‘चेतना के प्रहरी’ हैं और उनके इरादों पर सवाल नहीं किया जा सकता.

Next Article

Exit mobile version