मिलकर मनायेंगे कालीपूजा

भागलपुर : टाउन हॉल में कालीपूजा आयोजन को लेकर बैठक में एक सुर में पदाधिकारी व समिति सदस्यों ने विषहरी व दशहरा-मुहर्रम के बाद कालीपूजा को भी आपसी सौहार्द के साथ मनाने की शपथ ली. भागलपुर में प्रसिद्ध कालीपूजा व उसके विसर्जन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन-पुलिस ने कमेटी सदस्यों से सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:55 AM

भागलपुर : टाउन हॉल में कालीपूजा आयोजन को लेकर बैठक में एक सुर में पदाधिकारी व समिति सदस्यों ने विषहरी व दशहरा-मुहर्रम के बाद कालीपूजा को भी आपसी सौहार्द के साथ मनाने की शपथ ली. भागलपुर में प्रसिद्ध कालीपूजा व उसके विसर्जन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन-पुलिस ने कमेटी सदस्यों से सहयोग की अपील की.

प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों के सामने कालीपूजा समिति सहित मुहर्रम कमेटी सदस्यों ने पिछले पूजा आयोजन के दौरान आनेवाली समस्याओं को बताया और उनसे सीख लेने पर जोर दिया. उन्होंने पूजा के दौरान अशांति फैलानेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुज, डीएसपी टाउन शहिरयार अख्तर, डीएसपी(विधि व्यवस्था) राजेश कुमार प्रभाकर सहित काली पूजा महासमिति के ब्रजेश साह,

धूरी यादव, प्रकाश चंद्र गुप्ता, महेश प्रसाद, विनय कुमार, मानिक पासवान, देवाशीष बनर्जी, अशोक कुमार राय, पश्चिमी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुखबिंद्र भट्ट, उत्तरी क्षेत्र उपाध्यक्ष विनय कुमार झा, संरक्षक भगवान यादव, परबत्ती के पूजा पंडाल के रंजीत मंडल, नाथनगर के पप्पू यादव, भवेश यादव, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के डॉ फारुख अली, मजहर अखतर शकील, एजाज अली रोज, डॉ सलाउद्दीन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version