19 जलमीनार से शहर में होगी जलापूर्ति
भागलपुर : शहर में 19 जलमीनार से पानी की सप्लाई होगी. 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर पैन इंडिया कंपनी काम कर रही है. इसी माह से शहर के 19 स्थानों पर जलमीनार निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. पहले 16 जगहों पर जलमीनार का निर्माण होना था. इसके बाद कंपनी की ओर से तीन और […]
भागलपुर : शहर में 19 जलमीनार से पानी की सप्लाई होगी. 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर पैन इंडिया कंपनी काम कर रही है. इसी माह से शहर के 19 स्थानों पर जलमीनार निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. पहले 16 जगहों पर जलमीनार का निर्माण होना था. इसके बाद कंपनी की ओर से तीन और जलमीनार जोड़वाया गया. कंपनी की हेड पीआरओ रानी चौबे ने बताया कि बरारी के हाउसिंग बोर्ड के पास पहले जलमीनार का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.
उन्होेंने बताया कि जहां जलमीनार का निर्माण कार्य होगा, उस स्थान को चिह्नित कर लिया गया है. चुनाव को लेकर पाइप लाइप बिछाने का काम नवंबर से शुरू नहीं हो पाया है. दिसंबर के पहले सप्ताह से पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि चार से पांच वार्ड से पाइप लाइन बिछाने का काम शुुरू होगा. उन्होंने बताया कि 435 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का काम होगा. 10 वार्ड तक पाइप लाइन बिछानेे का काम होने के बाद उस वार्ड के हर घर में मीटर लगाने का काम होगा.