लाख रुपये से ज्यादा का कारोबार कर रहा डाकघर -राेजाना 50 से अधिक कैश ऑन डिलीवरी के आ रहे ऑनलाइन से खरीदे गये समान संवाददाता, भागलपुर डाकघर के बिजनेस पार्सल में कैश आॅन डिलीवरी सुविधा तेजी से कंपनियों को लुभा रही है. इसी का नतीजा है कि टीवी और आनलाइन उत्पाद बेचने वाली कारपोरेट कंपनियां तेजी से डाकघर की ग्राहक बनती जा रही हैं. इसका फायदा सीधे तौर पर जितना शहर से लेकर ग्रामीण लोगों तक को मिल रही है, उससे कहीं ज्यादा डाकघर को भी. प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर एसकेपी सिन्हा ने बताया कि रोजाना 50 से अधिक कैश ऑन डिलीवरी के सामान आ रहे हैं, जिससे मासिक कारोबार एक लाख रुपये से अधिक का हो रहा है. डाक विभाग ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों में फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्नैपडील आदि के साथ साइन किया है. ग्रामीण लोगों को भी सुविधा ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते कारोबार को देखते हुए डाक विभाग ग्रामीण इलाकों में भी यह सुविधा उपलब्ध करा रही है. डाकिया गांवों में भी घर तक ये प्रोडक्ट पहुंचा रहे हैं, यानी, चिट्ठी के साथ डाकिया ऑनलाइन खरीदे उत्पादों की डिलीवरी भी कर रहा है. डाकिया के जरिये घर पर मिलेगी सारी सुविधाएं डाक घर के ग्राहकों को पैसा जमा कराने से लेकर पैसा निकालने और बीमा पॉलिसी तक को जमा करने के लिए डाकघर जान नहीं पड़ेगा. यह काम अब डाकिया करेगा. डाक विभाग ग्राहकों को सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डाकिया को इलेक्ट्रॉनिक मशीन दी जायेगी. यह मशीन ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से जुड़ी होगी. इससे यह पता चल जायेगा कि डाकिया घर पर गया या नहीं. यही नहीं, चिट्ठी या पार्सल लेकर जाने पर डाकिया को घर में कोई नहीं मिलने पर वह एसएमएस अलर्ट भी भेजेगा, ताकि उससे संपर्क किया जा सके. यह नयी व्यवस्था जल्द लागू होगी.
BREAKING NEWS
लाख रुपये से ज्यादा का कारोबार कर रहा डाकघर
लाख रुपये से ज्यादा का कारोबार कर रहा डाकघर -राेजाना 50 से अधिक कैश ऑन डिलीवरी के आ रहे ऑनलाइन से खरीदे गये समान संवाददाता, भागलपुर डाकघर के बिजनेस पार्सल में कैश आॅन डिलीवरी सुविधा तेजी से कंपनियों को लुभा रही है. इसी का नतीजा है कि टीवी और आनलाइन उत्पाद बेचने वाली कारपोरेट कंपनियां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement