शहर में कूड़ा की सफाई नहीं

शहर में कूड़ा की सफाई नहीं- वार्ड से लेकर चौक- चौराहों तक पसरा है कूड़ा-नगर आयुुक्त व मेयर का आदेश भी बेअसर फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : दीपावली के अब सात दिन शेष बचे हुए हैं. इसके बाद भी निगम शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर उदासीन है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह और मेयर दीपक भुवानिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:57 PM

शहर में कूड़ा की सफाई नहीं- वार्ड से लेकर चौक- चौराहों तक पसरा है कूड़ा-नगर आयुुक्त व मेयर का आदेश भी बेअसर फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : दीपावली के अब सात दिन शेष बचे हुए हैं. इसके बाद भी निगम शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर उदासीन है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह और मेयर दीपक भुवानिया ने सफाई का निर्देश तो दिया है लेकिन शहर में सफाई नहीं हो रही है. शहर के गली-मोहल्ले से लेकर चौक-चौराहों पर कूड़ा- कचरा फैला है. कूड़े का निगम व सफाई एजेंसी द्वारा उठाव नहीं किया जा रहा है. शहर के सबसे भीड़ वाले बाजार वेराइटी चौक के पास सोमवार सेे कूड़ा गिरा हुआ है. वार्ड 18 के सखीचंद घाट रोड, बरारी रेलवे कॉलोनी में कूड़ा का उठाव नहीं किया गया है. लोहिया पुल से स्टेशन चौक जाने वाले रास्ते में कूड़ा का अंबार है. स्वच्छता निरीक्षक व एजेंसी वाले कह रहे हैं कि कूड़ज्ञ उठाया जा रहा है. स्वच्छता निरीक्षक महेश प्रसाद साह का कहना है कि दीपावली तक सफाई कार्य को पूरा कर लिया जायेेगा. लेकिन सफाई व्यवस्था को देख कर ऐसा नहीं लगता है.

Next Article

Exit mobile version