बैंक ऑफ इंडिया में सतर्कता जागरूता सप्ताह मना
बैंक आॅफ इंडिया में सतर्कता जागरूता सप्ताह मना फोटो हैं. संवाददाता, भागलपुर बैंक ऑफ इंडिया भागलपुर अंचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया. छह दिवसीय सतर्कता जागरूता सप्ताह की शुरुआत 26 अक्तूबर से की गयी थी. इस अवसर पर अंचल कार्यालय में आंचलिक प्रबंधक और शाखाओं में शाखा प्रबंधक द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों को सतर्कता […]
बैंक आॅफ इंडिया में सतर्कता जागरूता सप्ताह मना फोटो हैं. संवाददाता, भागलपुर बैंक ऑफ इंडिया भागलपुर अंचल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया. छह दिवसीय सतर्कता जागरूता सप्ताह की शुरुआत 26 अक्तूबर से की गयी थी. इस अवसर पर अंचल कार्यालय में आंचलिक प्रबंधक और शाखाओं में शाखा प्रबंधक द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों को सतर्कता की शपथ दिलायी गयी. इस अवसर पर आंचलिक प्रबंधक ज्ञानेश्वर प्रसाद मुख्य प्रबंधक श्री लग्नजीत दास, वरष्ठि प्रबंधक श्री आरके राणा, प्रबंधक एन के घोष एवं आंचलिक कार्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित थे.