किशोर दा के नगमों पर झूमे फैंस
किशोर दा के नगमों पर झूमे फैंस-गायक किशोर कुमार श्रद्धांजलि समारोह के तहत संगीत समारोहफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरभाषा कृष्टि मिलन मेला एवं किशोर कुमार फैंस एसाेसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एसबीआइ मुख्य शाखा के समीप किशोर कुमार श्रद्धांजलि समारोह के तहत संगीत आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन रानी चौबे, देवाशीष बनर्जी, तापस […]
किशोर दा के नगमों पर झूमे फैंस-गायक किशोर कुमार श्रद्धांजलि समारोह के तहत संगीत समारोहफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरभाषा कृष्टि मिलन मेला एवं किशोर कुमार फैंस एसाेसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एसबीआइ मुख्य शाखा के समीप किशोर कुमार श्रद्धांजलि समारोह के तहत संगीत आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उदघाटन रानी चौबे, देवाशीष बनर्जी, तापस घोष ने संयुक्त रूप से किया. किशोर कुमार के फैन संजीव दुबे ने एक से एक नगमे पेश किये. इस अवसर पर कई अन्य कलाकारों ने भी गीत प्रस्तुत किया. इस मौके पर दीपक मंडल, जयंत जलद, तरूण घोष आदि उपस्थित थे.