profilePicture

शहर के लोगों को हो सकता है जल संकट

शहर के लोगों को हो सकता है जल संकटनहीं हुआ बकाया भुगतान तो परसों कटेगी वाटर वर्क्स की बिजलीफ्रेंचाइजी कंपनी ने दी धमकी-कल कटेगी हाइमास्ट और स्ट्रीट लाइट की बिजलीफ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल का नगर निगम पर 16.25 करोड़ बकाया संवाददाता, भागलपुर नगर निगम और फ्रेंचाइजी कंपनी के बीच बिजली बिल विवाद का मामला बढ़ गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 11:00 PM

शहर के लोगों को हो सकता है जल संकटनहीं हुआ बकाया भुगतान तो परसों कटेगी वाटर वर्क्स की बिजलीफ्रेंचाइजी कंपनी ने दी धमकी-कल कटेगी हाइमास्ट और स्ट्रीट लाइट की बिजलीफ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल का नगर निगम पर 16.25 करोड़ बकाया संवाददाता, भागलपुर नगर निगम और फ्रेंचाइजी कंपनी के बीच बिजली बिल विवाद का मामला बढ़ गया है. नगर निगम द्वारा अब तक बकाया 16.25 करोड़ की राशि जमा नहीं कराये जाने से फ्रेंचाइजी कंपनी ने बिजली काटने की चेतावनी दी है. फ्रेंचाइजी कंपनी ने कहा है कि गुरुवार को हाइमास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइन की बिजली काटी जायेगी. शुक्रवार को तमाम वार्टर वर्क्स की बिजली बंद कर दी जायेगी. इस संदर्भ में विशेष सचिव ने स्पष्ट तौर पर नगर आयुक्त को आदेश दिया था कि फ्रेंचाइजी कंपनी की बकाया राशि का तुरंत भुगतान करें. सरकारी बिजली कंपनी का बकाया चुकाया फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल के सीइओ दीपक बडौनी ने बताया कि नगर निगम ने सरकारी बिजली कंपनी का बकाया चुका दिया है, तो फिर फ्रेंचाइजी कंपनी का बकाया चुकता क्यों नहीं कर रही है. लगातार नोटिस भेजने और नगर निगम के कार्यालय की बिजली काटने के बाद भी बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने अब तक जितनी बार भुगतान के संबंध में समय लिया है, वह फेल हो गया. मगर, उनकी ओर से बकाया बिल का भुगतान नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि सरकारी बिजली कंपनी का 31 दिसंबर 2013 से पहले की बकाया राशि भुगतान कर दिया गया है. … तो अंधेरे में रहेगा शहरहाइमास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट का बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी नगर निगम ने फ्रेंचाइजी कंपनी को बकाया राशि का भुगतान नहीं किया, तो शहर अंधेरे में रहेगा. वाटर वर्क्स की बिजली कटने से पानी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version