राशन वितरण का काम पूरा हो
राशन वितरण का काम पूरा होजिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी ने मंगलवार को विभागीय कामकाज की समीक्षा की. इसमें मुख्य रूप से राशन वितरण की आ रही समस्या व दाल सहित अन्य खाद्य पदार्थ के कीमत नियंत्रण पर प्रभावी कदम उठाया जाने […]
राशन वितरण का काम पूरा होजिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के साथ की बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुरजिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी ने मंगलवार को विभागीय कामकाज की समीक्षा की. इसमें मुख्य रूप से राशन वितरण की आ रही समस्या व दाल सहित अन्य खाद्य पदार्थ के कीमत नियंत्रण पर प्रभावी कदम उठाया जाने के बारे में विचार हुआ. बैठक में बताया गया कि अक्तूबर माह खत्म होने के बाद भी अभी तक 75 फीसदी ही राशन का वितरण हो सका है. इस बारे में आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अपने प्रभाव क्षेत्र के डीलर तक राशन की पहुंच सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया. दाल की कीमत को लेकर आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रत्येक दिन बाजार में खाद्य पदार्थ की कीमत की रिपोर्ट लेने व जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई की कार्ययोजना बनाने के लिए सभी को कहा. उन्होंने कहा कि व्यापारियों को अपने दुकान के बाहर रेट डिस्प्ले करने होंगे और उस रेट से अधिक कीमत पर सामान के बेचने पर सख्त कदम उठाया जायेगा.