आयोग ने नर्विाची पदाधिकारियों को दी मतगणना की ट्रेनिंग

आयोग ने निर्वाची पदाधिकारियों को दी मतगणना की ट्रेनिंग वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मतगणना के दिन वाले कार्यों को दी गयी जानकारीवरीय संवाददाता, भागलपुरराज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मतगणना का प्रशिक्षण दिया. सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों व निर्वाची पदाधिकारियों को मतगणना के पश्चात सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 11:33 PM

आयोग ने निर्वाची पदाधिकारियों को दी मतगणना की ट्रेनिंग वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मतगणना के दिन वाले कार्यों को दी गयी जानकारीवरीय संवाददाता, भागलपुरराज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मतगणना का प्रशिक्षण दिया. सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों व निर्वाची पदाधिकारियों को मतगणना के पश्चात सभी इवीएम व वीवीपैट को सील कर वज्रगृह में जमा कराने तक की बातें बतायी गयी. उन्होंने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद इवीएम या वीवीपैट द्वारा मतों की गिनती की जायेगी. उन्होंने कहा कि सात नवंबर को मतगणना के लिए कर्मचारियों का दूसरा रेंडमाइजेशन होगा. उस दिन कर्मचारियों को पता चलेगा कि उनकी ड्यूटी किस विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए लगायी गयी है. आठ नवंबर को मतगणना के दिन सुबह पांच बजे तीसरा रेंडमाइजेशन मतगणना केंद्र पर ही किया जायेगा. इसमें कर्मियों को उनकी ड्यूटी किस गणना टेबुल पर लगायी गयी, इसके बारे में बताया जायेगा. उप निर्वाचन पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि डाक मतपत्रों की पहले गिनती होगी और इसकी गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद इवीएम/वीवीपैट के मतों की गिनती होगी. निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल पर डाक मतपत्रों की गिनती होगी. इसके लिए अलग से मतगणना पर्यवेक्षक व मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इस दौरान डीएम आदेश तितरमारे, अपर समहर्ता(विभागीय जांच) सह निर्वाचन प्रभारी श्यामल किशोर पाठक, अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, सदर एसडीओ कुमार अनुज, कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा, नवगछिया के एसडीओ ई अखिलेश सहित सभी निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं वीडियो कांफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन व अरविंद चौधरी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version