164 बेटिकट यात्री पकड़ाये
164 बेटिकट यात्री पकड़ाये संवाददाता, भागलपुर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग की गयी. मजिस्ट्रेट विवेक राय के नेतृत्व में आरपीएफ, आरपीएसएफ, रेलवे अधिकारी, टीटीआइ आदि ने विभिन्न ट्रेनों से करीब 164 बेटिकटों को पकड़ा गया. इनमें 108 बेटिकट यात्रियों से मौके पर जुर्माना वसूला गया, तो 56 बेटिकट यात्रियों को कोर्ट […]
164 बेटिकट यात्री पकड़ाये संवाददाता, भागलपुर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग की गयी. मजिस्ट्रेट विवेक राय के नेतृत्व में आरपीएफ, आरपीएसएफ, रेलवे अधिकारी, टीटीआइ आदि ने विभिन्न ट्रेनों से करीब 164 बेटिकटों को पकड़ा गया. इनमें 108 बेटिकट यात्रियों से मौके पर जुर्माना वसूला गया, तो 56 बेटिकट यात्रियों को कोर्ट में पेश किया गया. बेटिकटों ने बरौनी पैसेंजर को आउटर पर चेन पुलिंग कर दी. ट्रेन रुकने से पहले कुछ बेटिकट यात्री भागने लगे. इस कारण अफरातफरी मच गयी. हालांकि अफरातफरी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. करीब तीन माह से रेलवे कोर्ट वेकेंट था और टिकट चेकिंग अभियान भी नहीं चल रहा था. मजिस्ट्रेट विवेक राय के आने के बाद से पुन: टिकट चेकिंग अभियान की शुरुआत हुई है.