गैस गोदाम में डाका व फायरिंग, दो लाख लूटे
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र की बहादुरपुर एलआइसी कॉलोनी स्थित मातुश्री इंटरप्राइजेज भारत गैस गोदाम में मंगलवार की दोपहर छह अपराधियों ने डाका डाल कर लगभग दो लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. अपराधी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे और हथियारों से लैस थे. महज एक […]
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र की बहादुरपुर एलआइसी कॉलोनी स्थित मातुश्री इंटरप्राइजेज भारत गैस गोदाम में मंगलवार की दोपहर छह अपराधियों ने डाका डाल कर लगभग दो लाख रुपये लूट लिये.
घटना के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. अपराधी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे और हथियारों से लैस थे. महज एक मिनट के भीतर वारदात को अंजाम देकर अपराधी चलते बने. गोदाम में गैस की प्वाइंट डिलिवरी दी जा रही थी और घटना के वक्त 297 सिलेंडर बिक चुके थे. गोदाम मैनेजर इंदू भूषण झा के पास बैग में सारे पैसे थे.