प्रशिक्षु शिक्षकों की दीपावली रहेगी फीकी !
भागलपुर. उपस्थिति पंजिका का रिकार्ड न भेजे जाने से असंतुष्ट प्रशिक्षु शिक्षक मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर के प्राचार्य से मिले और अपनी बात कही. इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य ने उनकी बातों को ध्यान से सुनते हुए जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के निराकरण की बात कही. जिले के प्राथमिक […]
भागलपुर. उपस्थिति पंजिका का रिकार्ड न भेजे जाने से असंतुष्ट प्रशिक्षु शिक्षक मंगलवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भागलपुर के प्राचार्य से मिले और अपनी बात कही. इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य ने उनकी बातों को ध्यान से सुनते हुए जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के निराकरण की बात कही.
जिले के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के करीब 80 सहायक शिक्षक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) भागलपुर में डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) की पढ़ाई कर रहे हैं. इन लोगों की उपस्थिति पंजिका संबंधी रिकार्ड उनके तैनाती विद्यालय क्षेत्र के बीआरसी को नहीं भेजा गया जबकि उनकों प्रशिक्षण प्राप्त करते दो माह से ज्यादा हो गया है.
उपस्थिति पंजिका संबंधी रिकार्ड के नहीं भेजे जाने से इन प्रशिक्षणरत शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिल सका है. इसी समस्या को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों ने डॉयट प्रधानाचार्य राकेश कुमार से मुलाकात की. इस बाबत प्रधानाचार्य श्री कुमार ने कहा कि प्रशिक्षु शिक्षकों का उपस्थिति रिकार्ड भेजे जाने संबंधी किसी भी प्रकार का पत्र विभाग को नहीं मिला है. जैसे ही पत्र मिलेगा, उनका रिकार्ड संबंधित बीआरसी को भेज दिया जायेगा.