भागलपुर: धार्मिक जुलूसों में आपत्तिजनक झांकियों पर गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने रोक लगाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने राज्य के सभी जिलाधिकारियों, एसएसपीव एसपी को निर्देश देते हुए कहा है कि ऐसी कई घटनाएं सामने आयी है जिसमें कुछ इस तरह की झांकियां भी निकाली गयी है, जिससे अन्य धर्म, समुदाय व जातियों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है.
इससे सामाजिक वातावरण दूषित एवं तनावग्रस्त हो जाता है. किसी भी धार्मिक जुलूसों एवं पंडालों के लिए दिये जानेवाली अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) में एक शर्त निश्चित रूप से यह रहे कि ऐसी कोई झांकी या व्यंग्य चित्र जुलूसों एवं पंडालों में नहीं होगा. उल्लंघन होने पर उस व्यक्ति जिनके नाम से अनुज्ञप्ति जारी है विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी.