50 हजार से ऊपर के चेक पर नकद भुगतान नहीं
भागलपुर: अब बैंकों में 50 हजार से ऊपर के चेक पर नकद भुगतान संभव नहीं है. आरबीआइ ने निर्देश जारी किया है कि भुगतान की राशि सीधे तौर पर नहीं कर खातों द्वारा किया जाये. अधिकारियों के अनुसार इसका उद्देश्य मनी लॉड्रिंग व टेरेरिस्ट फाइनांसिंग रिस्क कम करना है. हालांकि सकरुलर अब तक बैंकों तक […]
भागलपुर: अब बैंकों में 50 हजार से ऊपर के चेक पर नकद भुगतान संभव नहीं है. आरबीआइ ने निर्देश जारी किया है कि भुगतान की राशि सीधे तौर पर नहीं कर खातों द्वारा किया जाये.
अधिकारियों के अनुसार इसका उद्देश्य मनी लॉड्रिंग व टेरेरिस्ट फाइनांसिंग रिस्क कम करना है. हालांकि सकरुलर अब तक बैंकों तक नहीं पहुंच सका है. उन्होंने बताया कि सकरुलर आने के साथ ही लागू हो जायेगा.
ग्राहक चेक द्वारा सीधे तौर पर नकद भुगतान 49,999 रुपये तक ही कर सकेंगे. दीपावली से पहले सकरुलर आया, तो खरीदारी पर पड़ेगा असर अगर आरबीआइ द्वारा जारी सकरुलर दीपावली से पहले बैंक आया, तो इसका सीधा असर खरीदारी पर पड़ेगा. ग्राहकों के पास पैसा रूपी चेक आने के बाद भी उपयोग नहीं कर सकेंगे. उन्हें पहले बैंकों में खाता खुलवाना होगा. दूसरी ओर बैंकों की ओर से पहले ही लागू है कि ग्राहक एटीएम से 40 हजार से अधिक रुपये नहीं निकाल सकते हैं.