ग्रमीणों ने मवेशी चोर को पकड़ कर पीटा
ग्रमीणों ने मवेशी चोर को पकड़ कर पीटाफोटो भी साथ मेंप्रतिनिधि, सबौर. थाना क्षेत्र के ममलखा रामनगर के ग्रामीणों ने एक मवेशी चोर को पकड़ कर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मवेशी चोर घोघा थाना के मिर्जापुर गांव का है. चोर ने कई जगहों पर मवेशी चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार […]
ग्रमीणों ने मवेशी चोर को पकड़ कर पीटाफोटो भी साथ मेंप्रतिनिधि, सबौर. थाना क्षेत्र के ममलखा रामनगर के ग्रामीणों ने एक मवेशी चोर को पकड़ कर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. मवेशी चोर घोघा थाना के मिर्जापुर गांव का है. चोर ने कई जगहों पर मवेशी चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सबौर थाना प्रभारी नीरज तिवारी ने बताया कि किसी ने मवेशी चोरी का प्राथमिक दर्ज नहीं करायी, जिसके कारण उसे पीआर बाॅड पर छोड़ दिया गया.