परिवार संग उत्सवी माहौल में मनेगी दीवाली

परिवार संग उत्सवी माहौल में मनेगी दीवाली-चुनिहारी टोला के नवदंपती मनीष व गुंजन एक साथ मनायेंगे पहली दीवालीफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरचुनिहारी टोला निवासी मनीष शर्मा एवं गुंजन शर्मा इसी वर्ष शादी के बंधन में बंधे हैं. पहली दीवाली मनाने को लेकर दोनों उत्साह से लबरेज हैं. नवदंपती मनीष और गुंजन अपनी-अपनी तैयारी में लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 9:22 PM

परिवार संग उत्सवी माहौल में मनेगी दीवाली-चुनिहारी टोला के नवदंपती मनीष व गुंजन एक साथ मनायेंगे पहली दीवालीफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरचुनिहारी टोला निवासी मनीष शर्मा एवं गुंजन शर्मा इसी वर्ष शादी के बंधन में बंधे हैं. पहली दीवाली मनाने को लेकर दोनों उत्साह से लबरेज हैं. नवदंपती मनीष और गुंजन अपनी-अपनी तैयारी में लगे हैं. दोनों एक साथ रह कर सुख-समृद्धि की कामना के लिए संयुक्त परिवार के साथ उत्सवी माहौल में दीवाली मनायेंगे.उनके यहां घर व आंगन सजाने के लिए सजावटी सामान कोलकाता से मंगाया जा रहा है, वहीं इस बार मिठाई भी घर में ही तैयार करायी जायेगी. इलेक्ट्रिकल सामान के कारोबारी मनीष ने बताया कि परिवार के लिए नये-नये कपड़े आये हैं. मिठाइयां तैयार कराने की सूची बनायी जा चुकी है. पिता सत्यनारायण शर्मा एवं माता सुषमा शर्मा का कहना है कि बहू के रूप में घर में लक्ष्मी आयी है. यहां पर गुंजन को कोलकाता में रहने वाले माता-पिता की कमी नहीं खलने दी जायेगी. नाते-रिश्तेदारों को भी आमंत्रित किया गया है. इस बार रोशनी के पटाखे ही छोड़े जायेंगे, ताकि आवाज वाले पटाखे से रंग में भंग नहीं हो जाये. वहीं गुंजन शर्मा का कहना है कि पहली बार ससुराल में परिवार के साथ दीवाली मनाउंगी. एक ओर जहां माता-पिता का बिछोह है, वहीं पति के प्रेम का साथ है. यहां भी सास-ससुर माता-पिता सा ही मिले हैं. देवर करण शर्मा भी पहली दीवाली को उत्सवी रूप देने में सहयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version