जिस घर में नहीं, वहां बनेगा शौचालय : नगर आयुक्त
जिस घर में नहीं, वहां बनेगा शौचालय : नगर आयुक्त- पार्षदोें संग नगर आयुक्त नेे की बैठक- तहसीलदार कर रहे हैं सर्वे का काम- वार्ड पार्षद भी इस योजना को देखेंगे- एक शौचालय के लिए 12 हजार रुपये फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर हर घर में शौचालय हो, इसके लिए हर वार्ड में तहसीलदार सर्वे कर रहे हैं. […]
जिस घर में नहीं, वहां बनेगा शौचालय : नगर आयुक्त- पार्षदोें संग नगर आयुक्त नेे की बैठक- तहसीलदार कर रहे हैं सर्वे का काम- वार्ड पार्षद भी इस योजना को देखेंगे- एक शौचालय के लिए 12 हजार रुपये फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर हर घर में शौचालय हो, इसके लिए हर वार्ड में तहसीलदार सर्वे कर रहे हैं. जिस घर में नहीं है, उस घर में शौचालय बनेगा. केंद्र सरकार ने हर घर में शौचालय बनाने की योजना के लिए नगर विकास विभाग में राशि भेज दी है. निगम के तसहीलदारों ने हर वार्ड में सर्वे का काम शुरू कर दिया है. सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है. बुधवार को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने निगम के मिनी सभागार में पार्षदों के साथ बैठक कर उन्हें योजना की जानकारी दी. उन्होंने पार्षदों से कहा कि आप अपने वार्ड के तहसीलदार को बुला कर सर्वे में नामों की सूची देखकर उसके बारे में तहसीलदारोें से जानकारी लेंगे. उन्होंने पार्षदों से कहा कि योजना की राशि दिसंबर में निगम में आ जायेगी. एक शौचालय के लिए 12 हजार रुपये मुहैया कराये जायेंगे, जिसमें चार हजार केंद्र व आठ हजार रुपये राज्य सरकार मुहैया करायेगी. आवास योजना से गरीबों को मिलेगा आवास नगर आयुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से हर वार्ड के गरीब लोगों के लिए आवास बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना पर कार्य चल रहा है. जल्द ही आवंटन भी आ जायेगा. आवंटन आते ही इस पर काम शुरू हो जायेगा. बैठक में नगर आयुक्त के अलावा पार्षद कुंदन देवी, नुजहत परवीन, बिंदु देवी, अमरकांत मंडल, मो असगर, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल शर्मा व निगम के जय प्रकाश यादव सहित निगम कर्मी थे. सड़क किनारे से हटे अतिक्रमण, बने फ्लाई ओवर – स्मार्ट सिटी में नगर आयुक्त ने पार्षदों की मांगी राय – आज भी होगी कई वार्ड के पार्षदों के साथ बैठक संवाददाता,भागलपुर स्मार्ट सिटी मामले में शहर के स्वयं सेवी संस्थाओं व समितियोंं से राय लेने के बाद नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बुधवार को कुछ वार्ड के पार्षदों के साथ बैठक की. बैठक में नगर आयुक्त ने पार्षदों से कहा कि स्मार्ट सिटी को लेकर आप दो दिनों में अपनी राय लिखित दें, ताकि आपकी राय को डीपीआर में शामिल किया जा सके. पार्षद अमरकांत मंडल ने बैठक के बाद बताया कि सबसे पहले सड़क के किनारे लगे अतिक्रमण को हटाया जाये, ताकि सड़क दूर से ही चौड़ी लगने लगे. उन्होेंने बताया कि जाम की समस्या से निबटारे के लिए शहर में फ्लाई ओवर ब्रिज बनाया जाये. उन्होंने बताया कि शहर में बंद हो गये उद्योग धंधे को भी चालू किया जाये, तभी स्मार्ट सिटी में लोग आत्मनिर्भर हो सकेंगे और लोगों को रोजगार मिल सकेगा. पार्षद मो असगर ने बताया कि वह शहर के जाम की समस्या के बारे में और शहर के कूड़ा कचरों के निस्तारण के बारे में ठोस और स्थायी निदान चाहते हैं.