मां की भक्ति में सराबोर रहा शहर

भागलपुर : शहर के जुबक संघ मारवाड़ी पाठशाला परिसर, मुंदीचक गढ़ैया, सत्कार क्लब कचहरी चौक, आदमपुर चौक, मंदरौजा, गौशाला, जोगसर, लाजपत पार्क दीपनगर, उर्दू बाजार, दुर्गा बाड़ी, कालीबाड़ी, कंपनीबाग, हाउसिंग बोर्ड, बरारी आदि दुर्गा स्थान परिसर में दशहरा मेला देखने लोगों की भीड़ उमड़ी. महिलाओं ने खेला सिंदूर : शहर के कई स्थानों जैसे कालीबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:33 AM

भागलपुर : शहर के जुबक संघ मारवाड़ी पाठशाला परिसर, मुंदीचक गढ़ैया, सत्कार क्लब कचहरी चौक, आदमपुर चौक, मंदरौजा, गौशाला, जोगसर, लाजपत पार्क दीपनगर, उर्दू बाजार, दुर्गा बाड़ी, कालीबाड़ी, कंपनीबाग, हाउसिंग बोर्ड, बरारी आदि दुर्गा स्थान परिसर में दशहरा मेला देखने लोगों की भीड़ उमड़ी.

महिलाओं ने खेला सिंदूर : शहर के कई स्थानों जैसे कालीबाड़ी व दुर्गाबाड़ी में माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. इससे पहले महिलाओं ने सिंदूर खेला. कालीबाड़ी से प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. आयोजन में डॉ सुजाता शर्मा, डॉ हेमशंकर शर्मा, महासचिव विलास बागची, तापस घोष, परिमल कंसोबनिक, पार्थो घोष, बिट्टू दास, रजत मुखर्जी, स्नेह बागची, तपन चटर्जी, रूपक सिन्हा, गणेश राय, पंकज बसाक, सुचित्रा सरकार आदि का योगदान रहा. दुर्गाबाड़ी में भी महिलाओं ने सिंदूर का खेल खेला. आयोजन में दुर्गाबाड़ी के अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी, प्रो अमिता मोइत्रा, सचिव सुब्रतो मोइत्रा, डॉ पी मुखर्जी, शिप्रा मोइत्रा, अमित राय, केया साहा, गौरी राय, पेमती सर्वाधिकारी, सोनाली मित्रा, शिखा सोम, सपना चौधरी, टुटुल का योगदान रहा.

सांस्कृतिक आयोजन : शहर के विभिन्न स्थानों मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी में अष्टमी व नवमी पर सांस्कृतिक आयोजन, मानिक सरकार घाट समीप स्थित कालीबाड़ी में भी अष्टमी व नवमी पर गीत व नृत्य का आयोजन हुआ.

Next Article

Exit mobile version