नौ घंटे बाद भी नहीं आयी बिजली, त्राहिमाम

भागलपुर : विसर्जन जुलूस को लेकर शुक्रवार को स्टेशन चौक से मायागंज घाट तक सभी मोहल्लों की बिजली दोपहर दो बजे से देर रात तक कटी रही. नौ घंटे बाद भी रात नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. सीएस, टीटीसी, मायागंज, मोजाहिदपुर पावर, नाथनगर, अलीगंज सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति लगभग ठप रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:34 AM

भागलपुर : विसर्जन जुलूस को लेकर शुक्रवार को स्टेशन चौक से मायागंज घाट तक सभी मोहल्लों की बिजली दोपहर दो बजे से देर रात तक कटी रही. नौ घंटे बाद भी रात नौ बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. सीएस, टीटीसी, मायागंज, मोजाहिदपुर पावर, नाथनगर, अलीगंज सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति लगभग ठप रही.

दोपहर दो बजे से रात के 11 बजे तक सीएस सबस्टेशन के दोनों फीडर भीखनपुर और घंटा घर बंद रहा. भीखनपुर फीडर के उपभोक्ताओं ने फ्रेंचाइजी कंपनी पर मनमानी करने का आरोप लगाया. उपभोक्ताओं ने बताया कि गिनती के दो-तीन प्रतिमा विसर्जन के लिए शाम से पहले ही निकल गयी. बावजूद रात 11 बजे तक भीखनपुर फीडर की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी.

जल संकट से जूझना पड़ा : विजर्सन के दौरान बिजली कटी रहने से लोगों को गंभीर जल संकट से जूझना पड़ा. मशाकचक, नया बाजार, खरमनचक, उर्दू बाजार, विक्रमशिला कॉलोनी, आदमपुर सहित कई मोहल्लों में लोगों को जेनरेटर चलाकर घर में पानी का इंतजाम करना पड़ा.

कई जगहों पर टूटा तार : विसर्जन जुलूस के दौरान कई जगहों पर तार टूटने से बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. लोकल फाॅल्ट भी बिजली आपूर्ति में बाधक बनी रही. जिससे लोगों में त्राहिमाम मचा रहा.

सात घंटे बंद रही बिजली : विसर्जन को लेकर मिरजानहाट फीडर की बिजली सात घंटे बंद रही. दोपहर 2.05 बजे बिजली कटी और रात 9.30 बजे आपूर्ति बहाल करा दी गयी.तातारपुर और यूनिवर्सिटी फीडर की भी बिजली डेढ़ बजे कटी और साढ़े तीन बजे बहाल हो गयी. तिलकामांझी फीडर की भी बिजली शाम पांच बजे लगभग एक घंटे के लिए बंद थी.

बंद रखा सब स्टेशन का नंबर : दोपहर दो बजे की कटी बिजली रात 11 बजे तक भी नहीं लौटी, तो भीखनपुर के लोग सीएस विद्युत उपकेंद्र पहुंच ऑपरेटरों को खूब खरी खोटी सुनायी व हंगामा किया. उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि जब कोई प्रतिमा विसर्जन के लिए बची नहीं, तो फिर बिजली काट कर रखना मनमानी है. इस पर जबाव मिला कि बिजली चालू करने का निर्देश संबंधित इंजीनियर से नहीं मिला है.

भागलपुर-टू ब्रेक डाउन : सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली 33 हजार वोल्ट की लाइन भागलपुर-टू शाम करीब चार बजे ब्रेक डाउन हो गया. शाम करीब छह बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version