शक्षिा विभाग में शक्षिक प्रतिनियोजन का खेल

शिक्षा विभाग में शिक्षक प्रतिनियोजन का खेल – मनचाहा स्कूलों में शिक्षकों का हो रहा प्रतिनियोजन- नियम को ताक पर रख किया जा रहा प्रतिनियोजन- राज्य कार्यालय ने मामला को गंभीरता से लियासंवाददाता, भागलपुरजिला शिक्षा विभाग में इन दिनों शिक्षक प्रतिनियोजन का खेल धड़ल्ले से चल रहे हैं. शिक्षकों का उनके मनचाहा स्कूलों में प्रतिनियोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:33 PM

शिक्षा विभाग में शिक्षक प्रतिनियोजन का खेल – मनचाहा स्कूलों में शिक्षकों का हो रहा प्रतिनियोजन- नियम को ताक पर रख किया जा रहा प्रतिनियोजन- राज्य कार्यालय ने मामला को गंभीरता से लियासंवाददाता, भागलपुरजिला शिक्षा विभाग में इन दिनों शिक्षक प्रतिनियोजन का खेल धड़ल्ले से चल रहे हैं. शिक्षकों का उनके मनचाहा स्कूलों में प्रतिनियोजन किया जा रहा है. इस प्रक्रिया में विभाग के नियम को दरकिनार किया जा रहा है. जिले भर से लगभग तीन दर्जन से अधिक शिक्षिकों का प्रतिनियोजन किया जा चुका है. विद्यालयों से प्राप्त डायस रिपोर्ट से मामले का खुलासा हुआ है. डायस रिपोर्ट राज्य कार्यालय को भेज दिया गया है. इसे लेकर राज्य कार्यालय के वरीय अधिकारी ने प्रतिनियोजन मामले को गंभीरता से लिया है. सूत्रों की मानें, तो विद्यालय से मांगे गये डायस डाटा से यह खुलासा हुआ है कि तीन दर्जन से अधिक शिक्षकों का प्रतिनियोजन दूसरे विद्यालयों में कर दिया गया है. इसमें प्रखंड व पंचायत से सीधे शिक्षकों को नगर निगम विद्यालय में प्रतिनियोजन कर दिया गया है. चर्चा यह भी है कि प्रतिनियोजन के परदे के पीछे पैसे का खेल चल रहा है. एसएसए डीपीओ नसीम अहमद ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक के आदेशानुसार केवल उसी विद्यालय में प्रतिनियोजन किया जा सकता है, जहां केवल एक शिक्षक है और किसी कारणवश पठन -पाठन का कार्य रुक गया हाे. इसके लिए भी विभाग को कई प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. उन्होंने बताया कि डीपीओ स्थापना से सभी प्रतिनियोजित शिक्षकों की सूची मांगी गयी है. यदि सूची नहीं मिलती है, तो उन शिक्षकों का डाटा वेस डायस में नहीं दिखेगा. आगामी वेतन बजट में भी उन शिक्षिकों को वेतन तक नहीं मिल पायेगा. ————–केस -1शरीर के हड्डी दर्द की परेशानी को लेकर प्रतिनियोजन राजकीय मदनलाल कन्या मध्य विद्यालय नयाबाजार में पदस्थापित शिक्षिका लीला कुमारी का प्रतिनियोजन उर्दू प्राथमिक विद्यालय मशाकचक नगर निगम कर दिया गया है. शिक्षिका ने प्रतिनियोजन का कारण हड्डी में दर्द से चलने में परेशानी कारण बताया है. बिना जांच किये शिक्षिका प्रतिनियोजन हो गया.केस -2मध्य विद्यालय पनखोरिया कहलगांव में पदस्थापित शिक्षिका नेमत जहां का प्रतिनियोजन उर्दू प्राथमिक विद्यालय बरहपुरा किया गया है. शिक्षिका ने प्रतिनियोजन के लिए गंभीर बीमारी होने का आवेदन दिया है. विभाग ने बिना जांच के ही प्रतिनियोजन कर दिया.

Next Article

Exit mobile version