मधुसूदनपुर थाना में हुई शांति समिति की बैठक

मधुसूदनपुर थाना में हुई शांति समिति की बैठकफोटो-विद्यासागर प्रतिनिधि: नाथनगरमधुसूदनपुर थाना में काली पूजा को लेकर नौ स्थानों के मेढ़पति व पूजा समिति के साथ थानेदार ने बैठक की. अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि जिस तरह से विषहरी पूजा, दशहरा व मुहर्रम में सौहार्द कायम रखा गया, उसी तरह काली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:22 PM

मधुसूदनपुर थाना में हुई शांति समिति की बैठकफोटो-विद्यासागर प्रतिनिधि: नाथनगरमधुसूदनपुर थाना में काली पूजा को लेकर नौ स्थानों के मेढ़पति व पूजा समिति के साथ थानेदार ने बैठक की. अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि जिस तरह से विषहरी पूजा, दशहरा व मुहर्रम में सौहार्द कायम रखा गया, उसी तरह काली पूजा को भी आपसी सौहार्द के साथ मनाने में हर कोई मिल कर सहयोग करें. साथ ही शांति सदभाव बनाये रखने के लिए पूजा समिति सदस्यों से सहयोग की अपील की. श्री कुमार ने कहा कि पूजा के दौरान पंडालों में अशांति फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल, अजय सिंह, उपमुखिया गुड‍्डू यादव, काली चरण, कांता प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version