बागबाड़ी गोदाम पर अनाज के उठाव से डीलर परेशान -डीलरों ने संवेदक के कारिंदों की जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की शिकायत -संवेदन की मनमानी के विरोध में छठ से पहले अनाज वितरण रोकने की दी चेतावनीवरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के महासचिव चंदन कुमार ने बताया कि बागबाड़ी गोदाम पर अनाज उठाव की धीमी रफ्तार से डीलर परेशान हैं. गोदाम में ट्रैक्टर पर अनाज उठाव में संवेदक की मनमानी हो रही है, इससे डीलर को जल्द से अनाज मिलने में दिक्कत आ रही है. एसोसिएशन ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी वंदना कुमारी से मौखिक शिकायत करके मामले का निबटारा करने की बात कही है, अन्यथा छठ पर्व से पहले पीडीएस वितरण को रोक दिया जायेगा. एसोसिएशन के मुताबिक डोर स्टेप डिलिवरी वाले संवेदक अपने वाहन से अनाज उठाव कर रहे हैं. उनके द्वारा गोदाम से अनाज उठाने वाले मजदूर भी अपने ही रख लिये हैं. गोदाम से वाहन पर अनाज लोड करने में मनमानी की जाती है, जिससे डीलर परेशान हैं. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से गोदाम में उठाव को लेकर हो रही कार्रवाई को दुरुस्त करने की मांग की है.
बागबाड़ी गोदाम पर अनाज के उठाव से डीलर परेशान
बागबाड़ी गोदाम पर अनाज के उठाव से डीलर परेशान -डीलरों ने संवेदक के कारिंदों की जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की शिकायत -संवेदन की मनमानी के विरोध में छठ से पहले अनाज वितरण रोकने की दी चेतावनीवरीय संवाददाता, भागलपुरभागलपुर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के महासचिव चंदन कुमार ने बताया कि बागबाड़ी गोदाम पर अनाज उठाव की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement