फतेहपुर ने 1-0 से सेमीफाइनल में किसनपुर को हराया
फतेहपुर ने 1-0 से सेमीफाइनल में किसनपुर को हराया सबौर. काली पूजा पर खेला जा रहा जेएससी क्लब ममलखा उच्च विद्यालय के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट फतेहपुर बनाम किसनपुर के बीच खेला गया. गुरुवार को खेले गये मैच में कांटे की टक्कर रही. फतेहपुर के शिवकांत जर्सी नंबर नौ ने एक गोल कर टीम को […]
फतेहपुर ने 1-0 से सेमीफाइनल में किसनपुर को हराया सबौर. काली पूजा पर खेला जा रहा जेएससी क्लब ममलखा उच्च विद्यालय के मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट फतेहपुर बनाम किसनपुर के बीच खेला गया. गुरुवार को खेले गये मैच में कांटे की टक्कर रही. फतेहपुर के शिवकांत जर्सी नंबर नौ ने एक गोल कर टीम को बढ़त दिला कर फतेहपुर फाइनल में जगह बना ली. मैच के निर्णायक मनोज कुमार, मो इसराइल व कन्हाय मंडल, मुख्य अतिथि मणिकांत मंडल ममलखा पंचायत के पूर्व सरपंच अर्जुन मंडल, मनोज मंडल व पंचायत के गण्यमान्य लोग मौजूद थे. रामकुमार आजाद मेला प्रबंधक चंद्रशेखर यादव,कुलदीप मंडल, कोमेंटेटर उपेन्द्र मंडल और राज कुमार उपस्थित थे. इसकी जानकारी प्रपुन प्रताप यादव उप मुखिया ने दी.