मंच पर बिखरे लोक संस्कृतियों के विविध रंगसंवाददाता, भागलपुरबेहतरीन गीतों पर मंच पर थिरकते सधे कदम, समधुर सुर लाेगों को लोकसंस्कृतियों की दुनियां में पहुंचा रहे थे, तो कैनवास पर चित्रों में भर रहे मेधाओं के रंग लोगों को सपनीली जहां की सैर करा रहे थे. मंच पर प्रस्तुत नाटक समाज में व्याप्त बेटियों के प्रति हो रहे भेदभाव पर कड़ा प्रहार कर रहे थे. ये सब नुमाया हुआ सीएमएस हाई स्कूल के प्रशाल में आयोजित कला उत्सव कार्यक्रम में जहां एक मंच पर लोक संस्कृतियों के विविध रंग से लोग रूबरू हुए. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वावधान में सीएमएस के प्रशाल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का आगाज जिला शिक्षा पदाधिकारी फूलबाबू चौधरी, सीएमएस की प्रधानाचार्य एस हेम्ब्रम व निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. किलकारी के बच्चों ने स्वागत गीत गाया. मंच संचालन छाया पांडेय व आगतों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ पवन किशोर ने किया. प्रतियोगिता में 25 विद्यालयों के बच्चों ने सहभागिता की. कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज कुमार, प्रतोष कुमार, हामिद रजा, संदीप कुमार, जैनेंद्र रिंटू आदि उपस्थित थे. शिक्षा से मिट सकता है बेटियों के साथ हो रहा भेदभाव : डीइओअपने संबोधन में मुख्य अतिथि डीइओ फूलबाबू चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही एक एेसा माध्यम है, जिसके जरिये हम समाज से बेटा-बेटी में हो रहे भेदभाव रूपी कलंक को समाप्त कर सकते हैं. कला हमें जीना सिखाती है, तो कला आध्यात्मिक एवं ईश्वरीय देन है. हम गीत-संगीत से जुड़कर समाज में व्याप्त वैमनस्यता, भेदभाव एवं सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटा सकते हैं. बेटियों को पढ़ाने एवं रक्षा के लिए दिलाया गया शपथकला उत्सव कार्यक्रम में डीइओ श्री चौधरी ने मौजूद शिक्षक-शिक्षिकाओं, प्रधानाध्यापकों, प्राचार्य को शपथ दिलायी कि वह बेटियों की रक्षा के लिए आगे रहेंगे और उन्हें पढ़ा-लिखाकर आगे बढ़ायेंगे.नाटक-संगीत में जीएस स्कूल का जलवाकला उत्सव कार्यक्रम के तहत प्रस्तुत नाट्य प्रस्तुतियों में यूं तो सभी विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति दी, लेकिन इनमें सबसे बढ़िया प्रस्तुति जीएस (गणपत राय सलारपुरिया) सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों की रही. इनके प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मंडल ने प्रथम स्थान दिया. नाट्य प्रतियाेगिता में गुरुकुल इंटर काॅलेज के छात्रों ने द्वितीय तथा झुनझुनवाला बाल विद्या मंदिर के छात्रों ने तृतीय स्थान हासिल किया. संगीत प्रतियोगिता में भी जीएस सरस्वती विद्या मंदिर ने प्रथम स्थान हासिल किया, तो दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमश: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोपालपुर तथा झुनझुनवाला बालिका विद्यालय रहा. दृश्य कला प्रतियोगिता में किलकारी ग्रुप ने प्रथम, गुरुकुल उच्च विद्यालय ने द्वितीय तथा क्राइस्ट चर्च बालिका विद्यालय ने तृतीय स्थान हासिल किया. नृत्य प्रतियाेगिता का चैंपियन आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर बना, जबकि किलकारी भागलपुर व जीएस सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चे क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे. चारों वर्ग के चैंपियनों को नौ जनवरी को आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रतियाेगिता में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करने का मौका मिलेगा. यह रहे प्रतियोगिता के निर्णायकनाट्य प्रतियोगिता की निर्णायक वर्षा कुमारी, उमेश प्रसाद ठाकुर व शंकर रहे, तो दृश्य कला प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन गुरुजी, डॉ इसमलाल करहरिया और राकेश कुमार परिमल ने निभायी. संगीत प्रतियोगिता की जज संध्या मिश्रा, सच्चिदानंद प्रसाद और मनोज महतो रहे, तो नृत्य प्रतियोगिता के निर्णायक अजय अटल, श्वेता भारती और डॉ रिजवी रहे.
मंच पर बिखरे लोक संस्कृतियों के विविध रंग
मंच पर बिखरे लोक संस्कृतियों के विविध रंगसंवाददाता, भागलपुरबेहतरीन गीतों पर मंच पर थिरकते सधे कदम, समधुर सुर लाेगों को लोकसंस्कृतियों की दुनियां में पहुंचा रहे थे, तो कैनवास पर चित्रों में भर रहे मेधाओं के रंग लोगों को सपनीली जहां की सैर करा रहे थे. मंच पर प्रस्तुत नाटक समाज में व्याप्त बेटियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement