पटाखों से झुलसे लोगों का होगा मुकम्मल इलाज
पटाखों से झुलसे लोगों का होगा मुकम्मल इलाजसंवाददाता, संवाददाताहर बार की तरह इस साल पटाखों से झुलसे लोगों के लिए मायागंज अस्पताल में हर व्यवस्था रहेगी. हालांकि यहां पर झुलसे लाेगों के लिए कोई अलग से व्यवस्था इस साल नहीं की गयी, लेकिन इसके जिम्मेदार वर्तमान में हाॅस्पीटल में मौजूद व्यवस्था को पर्याप्त बता रहे […]
पटाखों से झुलसे लोगों का होगा मुकम्मल इलाजसंवाददाता, संवाददाताहर बार की तरह इस साल पटाखों से झुलसे लोगों के लिए मायागंज अस्पताल में हर व्यवस्था रहेगी. हालांकि यहां पर झुलसे लाेगों के लिए कोई अलग से व्यवस्था इस साल नहीं की गयी, लेकिन इसके जिम्मेदार वर्तमान में हाॅस्पीटल में मौजूद व्यवस्था को पर्याप्त बता रहे हैं. हर साल दीपावली पर बड़ी संख्या में लोग पटाखों-अनार व फूलझड़ियों को छुड़ाते वक्त हादसे का शिकार होकर झुलस जाते हैं. ऐसे में इस बार भी अगर दीपावली में कोई झुलसा, तो इसके लिए जेएलएनएमसीएच में इलाज की व्यवस्था क्या होगी. इस बाबत पूछे जाने पर हाॅस्पीटल के चीफ सुपरिटेंडेंट डॉ आरसी मंडल का कहना है कि बर्न पेंशेंट के लिए अस्पताल मेें कोई अलग से व्यवस्था तो नहीं की गयी, लेकिन अस्पताल में बर्न केस के इलाज की पूरी व्यवस्था है. पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ तैनात हैं. बर्न वार्ड में पर्याप्त मात्रा में बेड भी है.