छात्रा पर कमेंट करने वाले दो मनचले गिरफ्तार
छात्रा पर कमेंट करने वाले दो मनचले गिरफ्तारफोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुरबरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड में गुरुवार की शाम लड़की पर फब्तियां कसने वाले दो युवक को बरारी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर युवक ने पुलिस को अपना नाम छोटू राय व राजा कुमार बताया है. […]
छात्रा पर कमेंट करने वाले दो मनचले गिरफ्तारफोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुरबरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड में गुरुवार की शाम लड़की पर फब्तियां कसने वाले दो युवक को बरारी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर युवक ने पुलिस को अपना नाम छोटू राय व राजा कुमार बताया है. दोनों बीए पार्ट वन के छात्र हैं व आदमपुर में किराये के मकान में रह कर पढ़ाई करते हैं. आरोप लगाने वाली छात्रा छोटी खंजरपुर स्थित लॉज में रहती है और एसएम कॉलेज में बीसीए पार्ट वन में पढ़ाई करती हैं. छात्रा ने बताया कि पिछले छह दिनों से ट्यूशन आने-जाने के दौरान फब्तियां कसते थे. घटना के दिन भी नाम के साथ अश्लीलता पूर्वक फब्तियां कसी. इसे लेकर मानसिक रूप से परेशानी होती थी और हमेशा डर बना रहता था. थानाध्यक्ष केके अकेला ने बताया कि युवक ने पूछताछ के दौरान गुनाह कबूल किया है. विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. मामले को लेकर लड़की ने बरारी थाना में शिकायत की है.