भागलपुर: गांव की एक भोली-भाली औरत को मौलवी व पंडित ने घर में छिपा धन दिलाने के नाम पर पहले दोहन किया, फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को गंगा किनारे बालू में दफन कर दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर विशेष जांच के लिए सोमवार को भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा है. इस बाबत कदवा थाना में कांड संख्या 36/013 दर्ज किया गया है.
कदवा थाना क्षेत्र के नाजिरपुर निवासी जुबेर आलम की पत्नी मुस्तफी खातून (40 वर्ष) को मादीनगर कटिहार के शाह मेहराज, अकील व कैलाश ने उसके घर में छुपा धन दिलाने के नाम पर तांत्रिक क्रिया करवायी. उससे सोना व चांदी की खरीदारी करा कर गंगा किनारे ले गये.
गंगा किनारे सोना चांदी छीन कर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. शव को छुपाने के लिए बालू में दफन कर दिया. मृतका के पति जुबेर आलम ने बताया कि घटना 27 फरवरी की है. इस बाबत उन्होंने थाना में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की. उसके घर से सोना व चांदी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि 12 मई को पुलिस ने बालू से शव के कंकाल को निकाला व विशेष जांच के लिए भागलपुर भेजा है.