आदत्यि विजन में उमड़ रहे हैं ग्राहक
आदित्य विजन में उमड़ रहे हैं ग्राहक विज्ञापन की खबरफोटो- मनोज संवाददाता भागलपुरसैंडिस कंपाउंड उत्तरी गेट के निकट आदित्य विजन शॉपिंग कांप्लेक्स में दीपावली की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां एलइडी टीवी, फ्रीज, डीवीडी, हेयर ड्रायर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव, विभिन्न रेंज के लेटेस्ट मोबाइल, आइफोन, टेबलेट आदि इलेक्ट्राॅनिक्स सामान […]
आदित्य विजन में उमड़ रहे हैं ग्राहक विज्ञापन की खबरफोटो- मनोज संवाददाता भागलपुरसैंडिस कंपाउंड उत्तरी गेट के निकट आदित्य विजन शॉपिंग कांप्लेक्स में दीपावली की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. यहां एलइडी टीवी, फ्रीज, डीवीडी, हेयर ड्रायर, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव, विभिन्न रेंज के लेटेस्ट मोबाइल, आइफोन, टेबलेट आदि इलेक्ट्राॅनिक्स सामान की बिक्री होती है. शुक्रवार की शाम यहां हर तबके के लोग अपने पसंद के सामान खरीद कर इनामी कूपन का रसीद प्राप्त कर रहे थे. आदित्य विजन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर आशुतोष कुमार ने बताया कि पूरे बिहार में कुल तेरह प्रतिष्ठान हैं. यहां एलजी, हिटैची, वर्ल्डफूल, वोल्टास, सैमसंग, गोदरेज, डेकेन, पैनासोनिक, सोनी, वीडीओकॉन, कैरियर, आइएफबी सहित दर्जनों नामी ब्रांड के सामान ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि 40 इंच और ऊपर सेम डे इंस्टॉलेशन फ्री डिलीवरी भागलपुर शहरी क्षेत्र के ग्राहकों को दिया जा रहा है. दस हजार के खरीद पर वाय एंड वीन का कूपन दिया जा रहा है. इसमें लाखों का इनाम जैसे फोर व्हीलर कार, फोर्ट इको स्पोर्ट, फोर्ट फीगो कार, हीरो होंडा 10 बाइक, माइक्रोवेव , डीवीडी के साथ साथ एक्सचेंज का महाऑफर सुविधा दी जा रही है. इसके लिए हेल्प लाइन नंबर 8083799905 नंबर पर ग्राहकों सुविधा दी जा रही है.