अब तक 9085 एमटी धान की मिलिंग

भागलपुर: जिला में धान खरीद पूरी तरह से बंद हो चुकी है. इस वर्ष लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 17917.53 एमटी धान की ही खरीदारी हो पायी. जिला का लक्ष्य 45 हजार एमटी निर्धारित किया गया था. इस खरीद के विरुद्ध अब तक 9085 एमटी धान को ही राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) द्वारा मिलिंग के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

भागलपुर: जिला में धान खरीद पूरी तरह से बंद हो चुकी है. इस वर्ष लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 17917.53 एमटी धान की ही खरीदारी हो पायी. जिला का लक्ष्य 45 हजार एमटी निर्धारित किया गया था. इस खरीद के विरुद्ध अब तक 9085 एमटी धान को ही राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) द्वारा मिलिंग के लिए चिह्न्ति मिलों में दिया गया है.

यह जानकारी सोमवार को धान खरीद को लेकर मुख्य सचिव व अन्य संबंधित पदाधिकारी के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिला पदाधिकारी प्रेम सिंह मीणा ने दी. उन्होंने बताया कि मिलिंग के बाद अब तक 1323 एमटी चावल भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के पास जमा करा दिया गया है.

वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान विभिन्न पैक्सों व प्रखंडों में खुले आसमान के नीचे पड़े धान को जल्द से जल्द उठाने का निर्देश एसएफसी को दिया गया. एसएफसी की ओर से बताया गया कि जिला में अब तक कुल 12646 एमटी धान का उठाव किया जा चुका है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डीडीसी राजीव प्रसाद सिंह रंजन, प्रभारी अपर समाहर्ता सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा आदि भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version