एनएसयूआइ ने मनायी ग्रीन दीपावली

एनएसयूआइ ने मनायी ग्रीन दीपावली फोटो : संवाददाताभागलपुर : सुंदरवती महिला महाविद्यालय में एनएसयूआइ संगठन ने ग्रीन दीपावली मनायी. इसका उद्देश्य प्रदूषण की जगह दीपावली में पर्यावरण के दूषित वातावरण को स्वच्छ करना था. कार्यक्रम का नेत‍ृत्व संगठन के जिला सचिव विशाल कुमार व प्रियंका झा ने की. उद‍्घाटन एसएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 8:07 PM

एनएसयूआइ ने मनायी ग्रीन दीपावली फोटो : संवाददाताभागलपुर : सुंदरवती महिला महाविद्यालय में एनएसयूआइ संगठन ने ग्रीन दीपावली मनायी. इसका उद्देश्य प्रदूषण की जगह दीपावली में पर्यावरण के दूषित वातावरण को स्वच्छ करना था. कार्यक्रम का नेत‍ृत्व संगठन के जिला सचिव विशाल कुमार व प्रियंका झा ने की. उद‍्घाटन एसएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीना रानी ने पौध रोपण व छात्राओं के बीच पौध वितरण कर की. इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला महासचिव सह सीनेट सदस्य सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव, मो शाहिद हुसैन, डॉ रविंद्र कुमार रवि, अभिषेक चौबे, रोशन राज, अविनाश कुमार, पूजा कुमारी, रोमा, खुशी, रिंकी, गुड़िया, विवेक कुमार, सुजीत यादव, मुकेश सिन्हा सहित महाविद्यालय की शिक्षकाएं, कर्मचारी आदि आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version