कैथपुरा ने 1-0 से सेमीफाइनल में बीएफसी को हराया

कैथपुरा ने 1-0 से सेमीफाइनल में बीएफसी को हराया प्रतिनिधिसबौर : ममलखा उच्च विद्यालय के मैदान में काली पूजा के अवसर पर हो रहे फुटबॉल मैच टूर्नामेंट में शुक्रवार कैथपुरा बनाम बीएफसी टीम के बीच मैच खेला गया. दोनों ही टीम के बीच कांटे का टक्कर हुआ. कैथपुरा टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 9:12 PM

कैथपुरा ने 1-0 से सेमीफाइनल में बीएफसी को हराया प्रतिनिधिसबौर : ममलखा उच्च विद्यालय के मैदान में काली पूजा के अवसर पर हो रहे फुटबॉल मैच टूर्नामेंट में शुक्रवार कैथपुरा बनाम बीएफसी टीम के बीच मैच खेला गया. दोनों ही टीम के बीच कांटे का टक्कर हुआ. कैथपुरा टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए बीएफसी टीम पर एक गोल से जीत हासिल की. इसी के साथ कैथपुरा टीम फाइनल में पहुंच गयी. मैच के निर्णायक मनोज कुमार, मो ईसराइल एवं कन्हाय मंडल थे. इसके पूर्व मुख्य अतिथि कहलगांव प्रखंड की प्रमुख रानी देवी ने किक मार कर खेल की शुरुआत की. इस मौके पर ममलखा पंचायत के पूर्व सरपंच अर्जुन मंडल, मनोज मंडल, पंसस रामकुमार आजाद, मेला प्रबंधक चंद्रशेखर यादव, प्रपुन प्रताप यादव, कुलदीप मंडल, उपेंद्र मंडल, राज कुमार, दिलीप मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version