बिजली कंपनी तीस लाख नहीं,साढ़े सोलह करोड़ वसूलेगी: सीइओ
बिजली कंपनी तीस लाख नहीं,साढ़े सोलह करोड़ वसूलेगी: सीइओ – नगर आयुक्त ने कहा, 30 लाख रुपये का चेक साइन कर ट्रेजरी में पास होने के लिए भेजा गया संवाददाता, भागलपुर नगर निगम और बिजली कंपनी के बीच बिल बकाया को लेकर चल रहा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार को […]
बिजली कंपनी तीस लाख नहीं,साढ़े सोलह करोड़ वसूलेगी: सीइओ – नगर आयुक्त ने कहा, 30 लाख रुपये का चेक साइन कर ट्रेजरी में पास होने के लिए भेजा गया संवाददाता, भागलपुर नगर निगम और बिजली कंपनी के बीच बिल बकाया को लेकर चल रहा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार को कंपनी के सीओओ दीपक बड़ौनी ने कहा कि जिलाधिकारी के कहने पर निगम को छठ तक की मोहलत दी गयी है. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि छठ के बाद निगम बकाया बिजली बिल का भुगतान करेगा. उन्होंने साफ तौर से कहा कि निगम से फ्रेंचाइजी कंपनी पूरे साढ़े सोलह करोड़ रुपये वसूल करेगी और निगम को देना ही होगा. कंपनी तीस लाख रुपये नहीं लेगी. उन्होंने कहा कि हर महीने निगम का सवा करोड़ रुपया का बिल आता है, और निगम दे रहा तीस हजार रुपये. उन्होंने कहा कि छठ के बाद आगे का निर्णय किया जायेगा. वहीं नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि तीस लाख रुपये कंपनी को दिया जा रहा है. जितना आवंटन आया है उतना ही दिया जायेगा. चेक पर साइन कर उसे ट्रेजरी भेज दिया गया है.