लॉजी बुक का हुआ विमोचन
लॉजी बुक का हुआ विमोचन फोटो : सिटी में लॉजी बुक नाम से फोल्डर मेंसंवाददाता भागलपुर : प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रोपयोगी पुस्तक लॉजी का लोकार्पण शुक्रवार को समारोहपूर्वक प्रति कुलपति प्रो एके राय के द्वारा टीएनबी कॉलेज में किया गया. पुस्तक का संपादन टीएनबी कॉलेज के जूलॉजी डिपार्टमेंट के प्रो फारूक अली ने किया. […]
लॉजी बुक का हुआ विमोचन फोटो : सिटी में लॉजी बुक नाम से फोल्डर मेंसंवाददाता भागलपुर : प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रोपयोगी पुस्तक लॉजी का लोकार्पण शुक्रवार को समारोहपूर्वक प्रति कुलपति प्रो एके राय के द्वारा टीएनबी कॉलेज में किया गया. पुस्तक का संपादन टीएनबी कॉलेज के जूलॉजी डिपार्टमेंट के प्रो फारूक अली ने किया. इस पुस्तक का सफाली समग्र अंगिका विकास संस्थान ने प्रकाशन विशेष रूप से इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंक, रेलवे, एसएससी आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की हित को ध्यान में रख कर लिखा गया है. इसमें करीब 850 लॉजी को संग्रहित किया गया है और उसका अर्थ भी स्पष्ट किया गया है. प्रति कुलपति ने कहा कि लॉजी के जरिए छात्रों के साथ-साथ आम लोगों तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास है. टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरपीसी वर्मा ने कहा कि इतनी सारी लॉजी का एक साथ संकलन एक सुखद आश्चर्य है. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डाॅ बीके मिश्रा, संचालन डॉ निवोदिता प्रियदर्शी और धन्यवाद ज्ञापन प्रो एके श्रीवास्तव ने की. मौके पर डॉ एससी पाठक, डॉ शाहिद खानम, डॉ डीएन चौधरी, डॉ सुधांशु शेखर, डॉ अनिता, डॉ यूए पंडित, प्रीति कुमारी, आशा दुबे, गुलअफशां परवीन, नीतीश कुमार, चंद्रशेखर, रचना, श्याम सुंदर मिश्रा आदि मौजूद थे.