मारपीट में महिला घायल
मारपीट में महिला घायलभागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला दिग्घी के रहने वाले विजय सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि मारपीट में घायल उसकी पत्नी सत्यम शिया देवी की बात मधुसूदनपुर पुलिस ने नहीं सुनी. विजय का कहना है कि जमीन मामले को लेकर पड़ोसी ने उसकी पत्नी और बेेटे को […]
मारपीट में महिला घायलभागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला दिग्घी के रहने वाले विजय सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि मारपीट में घायल उसकी पत्नी सत्यम शिया देवी की बात मधुसूदनपुर पुलिस ने नहीं सुनी. विजय का कहना है कि जमीन मामले को लेकर पड़ोसी ने उसकी पत्नी और बेेटे को पीटा. उसकी पत्नी घायल अवस्था में बेटे के साथ थाना गयी पर पुलिस ने बिना कुछ सुने उसे वहां से भगा दिया. मधुसूदनपुर थाना प्रभारी का कहना है कि विजय सिंह के बेटे ने थाने में गाली-गलौज और छिनतई की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में दिये गये फर्द बयान पर वे कार्रवाई करेंगे.