एक्जिट पोल के बाद हार-जीत के आकलन में जुटे नेता

एक्जिट पोल के बाद हार-जीत के आकलन में जुटे नेता महागंठबंधन व एनडीए नेताओं ने बनायी रणनीति वरीय संवाददाता, भागलपुर विभिन्न एजेंसी के एक्जिट पोल के बाद पार्टी प्रतिनिधि हार-जीत के आकलन में जुट गये हैं. महागंठबंधन हो या एनडीए घटक दल, सभी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. पार्टी प्रतिनिधि ने जीत-हार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 12:14 AM

एक्जिट पोल के बाद हार-जीत के आकलन में जुटे नेता महागंठबंधन व एनडीए नेताओं ने बनायी रणनीति वरीय संवाददाता, भागलपुर विभिन्न एजेंसी के एक्जिट पोल के बाद पार्टी प्रतिनिधि हार-जीत के आकलन में जुट गये हैं. महागंठबंधन हो या एनडीए घटक दल, सभी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. पार्टी प्रतिनिधि ने जीत-हार के बाद की रणनीति पर भी विचार करना शुरू कर दिया है. जहां महागंठबंधन भागलपुर जिले के विभिन्न विस सीट पर पूरी तरह हावी होने की बात कह रही है, वही एनडीए घटक दल मोदी सुनामी में विपक्षी के होश उड़ने का दावा करते नजर आ रहे हैं. महागंठबंधन के नेताओं के अनुसार एनडीए घटक दल को विस चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी. प्रथम चरण के चुनाव के एक्जिट पोल भी महागंठबंधन को फायदे की बात कह रहे हैं. वहीं एनडीए घटक दल के नेताओं ने बताया कि मतगणना के परिणाम आते ही महागंठबंधन का गणित पूरी तरह धाराशायी हो जायेगी. उनका गणित उल्टा पड़ जायेगा. जनता परिवर्तन चाहती है. जो भी हो, दावे-प्रतिदावे का दौर रविवार को मतगणना के नतीजे आते ही स्पष्ट हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version